जहरीला पदार्थ खाने से युवक गंभीर स्तिथि में पहुंचा अस्पताल।
डॉ. जगन्नाथ हेम्ब्रम की ततपरता से युवक की बची जान।
राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार की रात्रि लगभग 9:00बजे एक युवक ज़हरीली पदार्थ खाने की वजह से गंभीर अवस्था मे पहुँचा।लेकिन मौके पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.जगन्नाथ हेम्ब्रम ने मरीज के प्रति तत्परता की मिसाल पेश की।और त्वरित पेट मे जमे जहरीले पदार्थ को निकालने का फॉर्मूला इस्तेमाल किया।और कुछ देर बाद मरीज ने उल्टी करना शुरू कर दिया।जिससे मरीज का सारा जहर उत्तर गया।और इस प्रकार युवक का त्वरित उपचार होने से युवक की जान बच गई।
बता दें कि युवक राजनगर प्रखंड के जुमाल गांव का रहने वाला है। युवक से पूछने पर बताया कि मुझे कुछ पता नही चला मैने क्या खा लिया है।फिलहाल युवक हालत में सुधार हो गया है।
