कुजू नदी पुल के नीचे गिरा आयरन लोड ट्रक।खलासी की मौत,चालक गंभीर।
राजनगर :हाता चाईबासा मुख्य मार्ग राजनगर एवं मुफसिल थाना क्षेत्र के सीमा में पड़ने वाले कुजू नदी में रविवार की शाम लगभग 4:30 बजे एक आयरन लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे नदी में गिर गई।जिसमें खलासी की मौके पर मौत हो गई।वहीं चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि आयरन लदा भारी वाहन चाईबासा से रूंगटा प्लांट जा रहा था।इसी दौरान कुजू नदी पार करते वक़्त गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पुल की रेलिंग तोड़ते हुए ,40 फीट नीचे नदी में गिर गई।जिसमे ट्रक में सवार खालसी की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं चालक को चाईबासा सदर अस्पताल पहुँचाया गया।जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर एमजीएम रेफर कर दिया।वहीं चालक की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
