झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति ने किया निर्मल महतो को याद।दो मिनट का मौन रख नम आंखों से दी श्रद्धांजलि
राजनगर: :
कुनाबेड़ा चौक में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के सदस्यों ने कुनाबेड़ा चौक में शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर देवानंद महतो ने कहा जिस उद्देश्य से शहीदों ने अपनी शहादत देते हुए झारखंड अलग राज्य का निर्माण किया।आज झारखंड अलग राज होने के बाद कई सरकारे आई और गई ।परन्तु अब तक झारखंडियों को उनका हक अधिकार नहीं मिल पाया है ।जिस कारण आज पूरे झारखंड में खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करने को लेकर मांग की जा रही है ।आंदोलन किया गया जा रहा है ।इसके बावजूद भी अब आदिवासी मूलवासीयों को उनका हक अधिकार नहीं मिल पाया । ये काफी दुख की बात है ।कि शहीद निर्मल महतो का जो सपना था वह आज भी पूरा नहीं हो पाया। वहीं शहादत दिवस के इस मौके पर आंदोलनकारी नेता भुवनेश्वर महतो, संतोष कटिहार, देवआनंद महतो, नीलकमल महतो ,पोरासर महतो,दिलीप महतो,निलचंद महतो,महावीर महतो, की संख्या में खतियानी आंदोलनकारी उपस्थित थे।