राजनगर थाना में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न।
राजनगर(रिपोर्ट- रवि कांत गोप) :- राजनगर थाना परिसर में मंगलवार को शान्ति समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह की अध्यक्षता में आहूत की गई।जहाँ मुख्य रूप से राजनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार अंचलाधिकारी धनन्जय कुमार एवं जनप्रतिनिधि,समाजसेवी आदि उपस्थित थे।मौके पर थाना प्रभारी ने कहा प्रखंड क्षेत्र शोभपुर एक मात्र गाँव है,जहाँ मुहर्रम जुलूस निकाला जाता है।जहाँ के अल्प संख्यक समुदाय प्रति वर्ष शांतिपूर्ण वातावरण में केवल गाँव मे ही फातिया निकाल कर पर्व मनाते है।उन्होंने मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन के आदेशानुसार सोसल मीडिया में भड़काऊ मैसेज पोस्ट ना करने और किसी भी प्रकार के अपवाह से बचने की अपील की।यदि किसी प्रकार के अपवाद की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की है।
वहीं अंचलाधिकारी ने आपसी भाईचारे के साथ मुहर्रम मनाने की अपील की।
मौके पर शेर ए मोहम्मद, हीरालाल सतपति, नीबू प्रधान, नारायण महतो,दिलीप महतो,सालखन टुडु,चंदन करवा,पंचायत समिति सदस्य दिनेश प्रधान,मुखिया रासमणि हांसदा, समेत अन्य उपस्थित थे।