Spread the love

कोविड वैक्सीनेशन को लेकर राजनगर सीएचसी विशेष बैठक।प्रखंड में कुल 3988 वैक्सीन का लक्ष्य। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को लगेगा टीका

Advertisements
Advertisements

 

राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर में सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम ने अपने कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में कोविड वैक्सीनेशन को तेजी लाते हुए लक्ष्य को शत प्रतिशत पुरा करने का निर्देश दिया. बैठक में डाॅ जगन्नाथ हेम्ब्रम ने कहा कि 12 से 14 एवं 15 से 17 उम्र तथा बुजुर्ग के लिए बुस्टर डोज दिलाना है. जिसका लक्ष्य 3988 लोगों को वैक्सीनेशन करना है.उन्होने प्रतिदिन कोविड टेस्ट करने का भी निर्देश दिया गया . उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से 14 जुलाई तक लेप्रोसी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में जो भी लेप्रोसी से पीड़ित रोगी मिल रहे हैं,उन रोगियों को डॉक्टर से सलाह लेकर एमडीटी दवा भी दिया जा रहा है. इस बैठक में ही विश्व जनसंख्या दिवस पर भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि 27 जुन से 10 जुलाई तक जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.आगामी 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जायेगा.
बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम, डॉ सरात चंद्र सरदार, डॉ एस एम देमता, डॉ डी एम महाली, बीपीएम पंकज कुमार एवं एएनएम तथा स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

Advertisements