Advertisements
Spread the love

राजनगर पुलिस ऐक्शन में।छापामारी करते हुए अवैध देशी शराब की भट्टी को किया नष्ट।

राजनगर(रिपोर्ट- रविकांत गोप):- राजनगर थाना प्रभारी अमिश कुमार ने क्षेत्र में नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए शनिवार की सुबह जोटा के जंगल मे अवैध देशी शराब की भट्टी को नष्ट कर दिया।
दरहसल शनिवार को राजनगर थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि जोटा गाँव के गोपाल पुर जंगल के अंदर एक देशी शराब की भट्टी धड़ल्ले से चल रही है।वहीं सूचना मिलते ही राजनगर पुलिस ऐक्शन में आ गई और दल बल के साथ खुद थाना प्रभारी अमिश कुमार भी वहां पहुंचे।वहीं देशी शराब बनाने वाले शराब माफियाओं को जैसे ही पुलिस की भनक लगी,वहां से भाग खड़े हुए।इस दौरान थाना प्रभारी ने दल बल के साथ 5 ड्राम महुआ जावा, 80 लीटर देशी शराब को नष्ट कर दिया और नशे के कारोबारियों की तलाश में जुट गये।

You missed

राजनगर : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में निकाला गया तिरंगा यात्रा…