Spread the love

मैट्रिक ,इंटर में जिला टॉप टेन में स्थान प्राप्त कर स्मार्ट कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों ने बढ़ाया राजनगर प्रखंड के मान।

Advertisements

 राजनगर  : स्मार्ट कोचिंग सेंटर के छात्र छात्राओं का बेहतरीन प्रदर्शन प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट काफी शानदार रहा।स्मार्ट कोचिंग के सभी छात्र छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में बेहतर परिणाम के साथ पास किया। वहीं इंटर साइंस,और आर्ट्स के विद्यार्थियों ने भी जिले के 10 टेन रैंक में अपनी जगह बना कर ,कोचिंग सेंटर के साथ साथ राजनगर प्रखंड का भी नाम रौशन किया है। इस बार 85 विद्यार्थी स्मार्ट कोचिंग से कला वर्ग (arts) की परीक्षा दिए थे। जिसमें से 78 फर्स्ट डिवीजन एवं शेष सेकंड डिविजन से उत्तीर्ण हुए है। जिसमें से दीपाली महतो 426 अंक लाकर जिला में 9th रैंक हासिल की है एवं राजनगर +2 हाई स्कूल की टॉपर रही। वहीं राम कुमार लोहार 420 अंक लाकर कोल्हान कॉलेज चालियामा डैम के टॉपर रहे। सचिन टूडू 390 अंक लाकर कोचिंग सेंटर में थर्ड टॉपर ,सुषमा सोरेन 385 अंक ,मनीषा टूडू 379 के अलावा अन्य सभी छात्र छात्राओं का रिजल्ट भी काफी अच्छा रहा है। कोचिंग सेंटर के शिक्षक लोचन मंडल ने अपने छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इन दिनों राजनगर प्रखंड क्षेत्र में शिक्षक लोचन मंडल और उनके स्मार्ट कोचिंग सेंटर के खूब चर्चे है। क्योंकि इस बार का मैट्रिक और इंटर के परिणामों में जिले में टॉप टेन के रैंक में स्मार्ट कोचिंग सेंटर के छात्र छात्राओं ने अपनी जगह बनाई है।जिस कारण स्मार्ट कोचिंग में छात्र छात्राओं की तादाद बढ़ती जा रही है। वहीं जिले व प्रखंड के टॉपर छात्र छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ शिक्षक लोचन मंडल को दिया है।

Advertisements

You missed