बड़ासिजुलता में युवक बिरेन्द्र महाकुड़ की अकस्मात मौत।जहरीला पदार्थ खाने से मौत की आसंका।
राजनगर थाना क्षेत्र के बड़ा सिजुलता पंचायत के बड़ा सिजुलता गाँव मे मंगलवार की रात बिरेन्द्र महाकुड़ की अकस्मात मौत हो गई।जो शंसय बना हुआ है।कि आखिर कैसे उसकी मौत हुई।वहीं परिजनों ने आसंका जताई है कि कोई जहरीला पदार्थ खाने से मृत्यु हुई होगी।मृतक के पिता ने बताया कि मंगलवार की शाम वह हाता, हेंसल गया था।अपनी मोटरसाइकिल से वह घर लौटा जिसके कुछ देर बाद उल्टी करने लगा।तबियत और ज्यादा बिगड़ने लगा।तभी आनन फानन में उनके परिजन उसे लेकर हाता तारा सेवा सदन ले गए।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वहीं सूचना पाकर राजनगर पुलिस बड़ा सिजुलता पहुँचे।और मृतक के शव को कब्जे में लेकर जाँच में जुट गई।वहीं बुधवार की सुबह शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया।पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टि से जहरीला पदार्थ खाने से मौत बताई जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पायेगा ।फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
बताया जा रहा है।बीरेंद्र महाकुड़ शादीसुदा व्यक्ति था।जिसके तीन छोटी-छोटी बच्चियां है । वह ट्रक चलाक था।और अपने परिवार का पालन पोषण करता था।उसके परिवार में वही एक मात्र कमाने वाला था।यानी परिवार उन्ही पर आश्रित थी।जिसकी मृत्यु हो जाने पर परिवार में मातम पसरा हुआ है।वहीं उनकी पत्नी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
