नेत्रहीनों के लिये ‘ब्रेल लिपि’ का निर्माण करने वाले ‘लुई ब्रेल’ का 216वां जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया।
राजनगर(रिपोर्ट-रविकांत गोप):- राजनगर प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार के साथ प्रखंड क्षेत्र के दृष्टिहीन बच्चों एवं बुजुर्गों ने नेत्रहीनों के लिए ब्रेल लिपि के निर्माता लुई ब्रेल का 216वां जन्म जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,जिसमें प्रखंड क्षेत्र के दृष्टिहीन दिव्यांगजणो ने बीडीओ मलय कुमार के साथ बैठक की।
नेत्रहीनो ने इस अवसर को मिलन समारोह के रूप में मनाया ,इस दौरान दिव्यंगों ने अपनी समस्याओं को प्रखंड विकास पदाधिकारी से साझा किया,और कुछ प्रस्ताव भी प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष रखा, जिसमे दृष्टिहीनो का यूआईडी बनवाने या अपडेट करने संबंधित, दृष्टिहीनो के लिए प्रखंड स्तरीय में स्टोल लगाकर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने, दृष्टिहीनों को ब्रेल लिपि का प्रशिक्षण देने के लिए प्रखंड कार्यालय में एक प्रशिक्षण केंद्र उपलब्ध कराने संबंधित प्रस्ताव रखे गए।वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उनके प्रस्ताव को स्वीकारते हुए, जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रस्ताव रखने और यथा संभव प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान करने की बाते कही।वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार भी दृष्टिहीन बच्चों के साथ काफी घुलमिल कर उनका उत्साह बढ़ाने का कार्य किया। इस मौके पर राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बबलू दास,युवा सचिव विजय कुमार रजक,पूर्व उपाध्यक्ष हेमंत कुमार महतो,अमन जमुदा, दीपक महतो,राजेन्द्र महतो,बनबिहारी साहू,आदि मौजूद थे।