Spread the love

समाज हित के लिए एकजुट हो यदुवंशी गोप समाज। 5 मार्च चांडिल चलें : विनोद कुमार गोप।

Advertisements
Advertisements

राजनगर (रिपोर्ट -रविकांत गोप) : – यदुवंशी गोप समाज युवा मंच अपने महासम्मेलन के सफल आयोजन हेतु रविवार को टाटा से चाईबासा रवाना हुए।इस क्रम में यदुवंशी गोप समाज युवा मंच का एक प्रतिनिधिमंडल हेंसल बाजार में रुका।जहाँ यदुवंशी गोप समाज युवा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष विनोद गोप के नेतृत्व में समाज के सदस्यों ने आगामी 5 मार्च चांडिल में आयोजित यदुवंशी समाज के मिलन सह महासमेलन के लिए जागरूक किया।वहीं विनोद गोप ने झारखंड के सभी यदुवंशी समाज के लोगों से 5 मार्च चांडिल डैम शीशमहल में आयोजित महासम्मेलन में भारी संख्या में पहुचने, और समाज हित के लिए एक जुट होने की अपील की है।वहीं हेंसल में बैठक करने के पश्चात पश्चिम सिंहभूम चाईबासा की ओर रवाना हुए।जहां कई समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक कर आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने लिए विचार विमर्श किया।चाईबासा में यदुवंशी गोप समाज के लोगों में खासा उत्साह देखा गया।चाईबासा में यदुवंशी गोप समाज के सदस्यों ने प्रतिनिधि मंडल का उत्सर्जन करते हुए कहा कि आगामी 5 मार्च में पश्चिम सिंहभूम से भारी मात्रा में समाज के लोग उपस्थित होंगे। श्यामल गोप, जगदीश गोप, प्रशांत गोप, रविकांत गोप, लामोधर गोप, बापी गोप, निखिल गोप, ज्ञानरंजन गोप, विष्णु गोप, दीपक गोप, अमर गोप, आदि कोई लोग उपस्थित थे।

Advertisements

You missed