Spread the love

यदुवंशी गोप समाज रविवार को करेंगे मेट्रिक इंटर के मेघावी छात्र छात्राओं को सम्मानित।डोर टू डोर मेघावी छात्रों को व अविभावकों को किया निमंत्रण

Advertisements
Advertisements

राजनगर प्रखंड के हेंसल में यदुवंशी गोप समाज युवा मंच के सदस्यों ने गुरुवार को राजनगर और पोटका प्रखंड के विभिन्न गांवों में डोर टू डोर गोप समाज के छात्र छात्राओं एवं उनके अविभावकों को आमंत्रित किया।
बता दें कि यदुवंशी गोप समाज युवा मंच का एक दिवसीय सम्मानित कार्यक्रम आगामी 31 जुलाई(रविवार)को राजनगर प्रखंड हेंसल के स्तिथ एन एच 88 रेस्टोरेंट के मीटिंग हॉल में रखा गया है।जिसमे गोप समाज के उन सभी विद्यार्थि जो इस वर्ष मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में अच्छे अंको से पास किया है।उन सभी मेघावी छात्र ,छात्राओं को यदुवंशी गोप समाज युवा मंच सम्मानित करेगी।और इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री माननीय चम्पई सोरेन उपस्थित होंगे, वहीं विशिष्ट अतिथि पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार भी उपस्थित होंगे।और मेघावी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथियों के हाथों सम्मानित किया जाएगा।जिसकी तैयारी में यदुवंशी गोप समाज युवा मंच के सदस्यगण डोर टू डोर मेधावी छात्र छात्राओं एवं उनके अविभावकों को आमंत्रित करने में लगे है।

यदुवंशी गोप समाज के सदस्यों ने इन गॉंवों का किया दौरा… राजनगर प्रखंड के एदल,बाटुझोर,टाँगरजोड़ा, बोतरबेड़ा,लखिपोस,तुमुंग,नागाडीह,अन्तुसाई,नटाईरुली,डूमरडीहा,सोनारडीह, हेंसल, पाटाहेंसल,उरुघुटु आदि गांव में भ्रमण किया।

यदुवंशी गोप समाज युवा मंच के सदस्यगण जिन्होंने दौरा किया:-

विष्णुपद गोप,अमरनाथ गोप,मनोरंजन गोप,भगीरथ गोप,तड़ित गोप,निखिल गोप,रविन्द्र गोप,मिहिर गोप,लालटू गोप,बादल गोप, श्यामल गोप,कर्मवीर गोप आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements

You missed