आज सुबह फिर एक जंगली हाथी ने राजनगर के हेंसल में दशतक दी।लोगों में दहशत फिर भी सामने से फ़ोटो और वीडियो करने से बाज नही आ रहे लोग।
राजनगर:(रिपोर्ट – रवि कांत गोप ):- अभी हेंसल के छोटानागपुर कॉलेज में डेरा हाथी भटक रहा है।वन विभाग को सूचना दे दी गई है परंतु अब तक नही पहुँचे वन विभाग के पदाधिकारी।क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है फिर भी लोग बाज नही आ रहे।
आज सुबह लगभग 5:30 बजे राजनगर के बड़ा सिजुलता पंचायत अंतर्गत रामपुर गाँव में होने की सूचना मिली। रामपुर से होते हुए डांगरडीहा फिर तलाई पहाड़ और अब हेंसल स्तिथ छोटानागपुर कॉलेज पहुँच चुका है।जहां मुख्य मार्ग से गुजरने वाले राहगीर और सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए है।वहीं कुछ लोग हाथी का वीडियो बनाने के लिए उसके हाथी के सामने पहुँच रहे है।जो बड़ी घटना को दावत देती है।ऐसे में वन विभाग को जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।बता दें कि दो दिन पहले एक अन्य हाथी ने राजनगर प्रखंड क्षेत्र में एक बुजुर्ग की जान ले ली थी।हालांकि उक्त हाथी को वन विभाग ने खदेड़ कर राजनगर प्रखंड से भगा दिया था।परंतु आज फिर से एक अन्य जंगली हाथी ने पूरे हेंसल और आस पास में दहशत पैदा कर दी है।
