दोपहर हुई झमाझम बारिश से मौसम सुस्त।तेज हवाओं के कारण जगह जगह गिरे पेड़ व बिजली के खम्बे।
राजनगर(रिपोर्ट- रवि कांत गोप):- मंगलवार की दोपहर लगभग दो बजे तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई।लगभग 15 से 20 मिनट हुई तेज हवाओं एवं बारिश के कारण राजनगर प्रखंड के कई जगहों में पेड़ की डाली,बिजली के खम्बे,तार आदि गिर गए।जिससे बिजली भी कई घन्टो तक बाधित रही।वहीं बारिश होने से मौसम भी शुष्क हो गई।जहां चिलचिलाती धूप से गर्मी काफी बढ़ गई थी,वहीं बारिश होने के बाद मौसम थोड़ी शुष्क हो गई।जिससे जनमानस को थोड़ी राहत महसूस हुई।
