विद्यालयों के उत्क्रमण को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन…
रामगढ़:इन्दजीत कुमार
जिले के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों के उत्क्रमण को लेकर उपायुक्त पदाधिकारी, रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम के द्वारा उपायुक्त को जानकारी दी गई कि वर्तमान में प्रखंड स्तरीय समिति द्वारा जिले के कुल पांच विद्यालयों के उत्क्रमण हेतु प्रस्ताव भेजा गया।
वहीं उन्होंने क्रमवार सभी प्रस्तावों एवं उत्क्रमण हेतु निर्धारित मापदंडों के संबंध में भी उपायुक्त पदाधिकारी को जानकारी दी गई। इसी संबंध में उपायुक्त ने प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए। विद्यालयों के उत्क्रमण हेतु प्रस्ताव राज्य स्तर पर भेजने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वहीं उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के माध्यम से यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को यथासंभव कम दूरी पर ही शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।
इसके साथ ही उपायुक्त ने इस दिशा में कार्य करने को लेकर कई महत्वपूर्ण बैठक के दौरान दिए गए। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी से रामेश्वर चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे।