Spread the love

पवन हत्याकांड पर प्रशासन औंर सरकार के ढुलमुल रवैए पर हिंदू संगठन करेंगे मुख्यमंत्री का पुतला दहन…

फ़ास्ट्रैक कोर्ट में चले पवन के हत्यारोपियों का केस, वरना होगा उग्र आंदोलन दीपक मिश्रा…

रामगढ़:इन्द्रजीत कुमार

Advertisements
Advertisements

विगत तिथि एक अगस्त 2023 के रात्रिकालीन में हुए। पवन यादव की हत्या पर जिला प्रशासन का ढुलमुल रवैया अपनाने औंर केस आईओ द्वारा पीड़ितों का संज्ञान नहीं लिए जाने का आरोप लगाते हुए। हिंदू संगठन के दीपक मिश्रा ने प्रेंस विज्ञप्ति जारी की गई। दीपक मिश्रा ने कहा कि रामगढ़ जिले के गौ माँस तस्कर औंर तबरेज जैसे अपराधियों की मौत पर हाय तौबा मचाने वाले तब के विपक्षी दल के नेता हेमंत सोरेन ने सरकार पर मामले को फार्स्ट्रैक में चलाने का दबाव बनाया गया था।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी सहित सभी सेकुलर कहे जाने वाले नेताओं ने मुआवजा के रूप में लाखों रुपए और नौकरियां दिलवाई गई थी। आज सत्ता में रहने पर भी यहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन औंर उनके तथाकथित सेकुलर घटक दल एक गरीब हिंदू परिवार के पुत्र को एक अल्पसंख्यक समुदाय के ऐसे परिवार जो आदतन अपराधी भी हैं।

उनके द्वारा षड्यंत्र रचकर निर्दयता से चुकुओं से गोद कर मार डाला तो सब चुप हैं । बल्कि ये कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी। मामले को ढंकने औंर हल्का करने हेतु सरकार ढुलमुल रवैया अपना रही हैं। नहीं तो क्या कारण हैं कि जिस मकान में हत्यारोपी छुपा था अथवा उसके जिस मकान से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया। उसकी अभी तक पूर्ण रूप से तलाशी भी नही ली गई हैं? औंर न ही इस हत्या के लिए उसकाने वाले उसके आरोपी पिता नौशाद हसन को ही गिरफ्तार किया गया। इसके विरोध में रामगढ़ जिले के सभी हिंदू संगठन औंर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता शनिवार को अपराह्न 3 बजे के करीब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर न्याय के लिए अपनी आवाज को बुलंद करेंगे।

मृतक के पिता शरद यादव ने कहा की थाने से मुझे न्याय की उम्मीद नही रही हैं। वहीं मृतक के भाई ने भी अपने बयान में बताया कि केस आईओ को फोन करने पर न तो वो फोन उठाकर कोई जवाब देते हैं औंर न हीं घंटों थाने में बैठने के बाद भी उनसे मुलाकात होती हैं।

उक्त मौके पर पीड़ित परिवारजनों के साथ शनिवार को पुतला दहन कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने हेतु भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी,आजसू नेता नीरज मंडल,श्रीराम सेना के विशाल जयसवाल एवं पड़ोसी रमेश महतो इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Advertisements

You missed