मनाई गई अग्निशमन सेवा सप्ताह…
रामगढ़ (इन्द्रजीत कुमार)
गुरु नानक पब्लिक स्कूल के प्रांगण में झारखंड अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाई गई। कैसे कड़ी सुरक्षा से हम अपनी जान बचा सकते हैं। भारी नुकसान से बच सकते हैं। महेंद्र सिंह एवं उनके साथ आए अन्य कर्मचारियों ने अनेक प्रकार के सुरक्षा नियमों के द्वारा बच्चों को अनेक जानकारियां दी गई कि कैसे हम अपनी तथा अपनों की सुरक्षा को बनाए रख सकते हैैं। जान को बचाया जा सकता है। विद्यालय के बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम को देखा गया।
रेत, मिट्टी या बाल्टी से पानी आग के ऊपर डालकर आग को फैलने से रोका जा सकता हैं। फैक्ट्री या मिल में आग लगने पर बिजली का मेन स्विच फौरन ऑफ कर दें। किसी व्यक्ति के कपड़ों में अगर आग लग जाए। उसे तौलिया से बुझाएं। कपड़ों में आग लगे हुए व्यक्ति को जमीन पर लिटाने का प्रयास करें। विद्यालय में बच्चों के साथ -साथ शिक्षक औंर शिक्षिकाओं ने भी सीखा कि विपरीत परिस्थिति में स्वयं को कैसे बचाया जा सकता हैं। उक्त मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी रामगढ़ के अध्यक्ष परमदीप सिंह कालरा हरपाल सिंह अरोड़ा एवं करमजीत सिंह जग्गी उपस्थित थे ।