नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड(एनकास) एवं लक्ष्य कार्यक्रम अंतर्गत सदर अस्पताल रामगढ़ को मिला क्वालिटी सर्टिफिकेशन, 11 विभागों को मिला एनकास सर्टिफिकेशन…
उपायुक्त माधवी मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं सभी जिले वासियों को दी शुभकामनाएं…
रामगढ़ ब्यूरो: इन्द्रजीत कुमार
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा रामगढ़ जिला अंतर्गत सदर अस्पताल रामगढ़ को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनकास) कार्यक्रम अंतर्गत क्वालिटी सर्टिफिकेशन से नवाजा गया। वहीं अस्पताल के लेबर रूम एवं मैटरनिटी ओटी को एनकास के साथ साथ लक्ष्य कार्यक्रम अंतर्गत भी क्वालिटी सर्टिफिकेशन से नवाजा गया। सदर अस्पताल रामगढ़ के 11 विभागों जिनमें ओपीडी, लैब, एनआरसी, फार्मेसी, मेटरनिटी वार्ड, रेडियोलॉजी, स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट, ब्लड बैंक, मोर्चरी व जनरल एडमिन आदि को क्वालिटी सर्टिफिकेशन में 86% अंक प्राप्त हुए हैं। वही लक्ष्य कार्यक्रम अंतर्गत सदर अस्पताल रामगढ़ के लेबर रूम को 92% एवं मैटरनिटी ओटी को 90% अंक प्राप्त हुए हैं। इसके लिए जिले के उपायुक्त पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम एवं सभी जिले वासियों को शुभकामनाएं दी गई। उपायुक्त पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने कहा कि जिला प्रशासन रामगढ़ का यह प्रयास हैं कि सदर अस्पताल रामगढ़ के माध्यम से जिले वासियों को सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। आकस्मिक परिस्थितियों में अस्पताल रामगढ़ जिले वासियों की उम्मीदों पर खरा उतरे।
क्या हैं एनकास सर्टिफिकेशन
अस्पतालों के लिए नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनकास) का हर साल असेसमेंट किया जाता है। इसमें अलग-अलग प्वाइंट्स पर जांच की जाती है। इसमें पिछले साल की तुलना में संकेतकों में शामिल सुविधाओं में क्या सुधार किया गया है और सुविधाओं का कितना विस्तार किया गया। इसमें सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण कार्यप्रणाली को भी देखा जाता है। मरीजों और परिजनों से भी फीडबैक लिया गया है। अपशिष्ट प्रबंधन, मरीजों की समस्याओं के निराकरण को शामिल किया गया।