Spread the love

जिला नियोजन एवं श्रम अधीक्षक कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्षा…

रामगढ़:इन्द्रजीत कुमार

Advertisements
Advertisements

उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला नियोजन एवं श्रम अधीक्षक कार्यालय अंतर्गत हो रहे कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम उपायुक्त ने जिला नियोजन पदाधिकारी श्री देव प्रसाद से डीएमएफटी मद द्वारा संचालित गवर्नमेंट फैक्ट्री का जायजा लिया साथ ही उन्होंने गारमेंट फैक्ट्री द्वारा सरकारी विद्यालयों के बच्चों के लिए स्कूल ड्रेस बनाने हेतु योजना तैयार करने का निर्देश दिया।

वहीं उन्होंने गारमेंट फैक्ट्री के द्वारा महिलाओं को और भी किस प्रकार का प्रशिक्षण दिया जा सकता है उसकी भी योजना तैयार करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने रामगढ़ जिले के पर्यटन स्थलों हेतु 50 बच्चों को टूरिस्ट गाइड साथ ही 50 बच्चों को अमीन का प्रशिक्षण देने हेतु योजना तैयार करने का निर्देश जिला नियोजन पदाधिकारी को दिया। उन्होंने कोडरमा के तर्ज पर बच्चों को कंप्यूटर प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से योजना तैयार करने का भी निर्देश दिया।

वहीं उन्होंने 50 बच्चों को सोलर प्लेट ट्रेनिंग देने हेतु विचार कर जल्द से जल्द प्रशिक्षण शुरू करने का निर्देश दिया। श्रम अधीक्षक कार्यालय की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने श्रम विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं से योग्य लागू को लाभावांवित करने सहित कई महत्वपूर्ण निर्देश श्रम अधीक्षक श्री अभिषेक कुमार को दिया।

बैठक के दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार, कुमार प्रभाकर, नितीश कुमार पासवान सहित अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed