श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में डी.सी माधवी मिश्रा का विदाई समारोह का आयोजन…
रामगढ़ ब्यूरो : इन्द्रजीत कुमार
श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में विदाई समारोह आयोजित हुआ। इसी अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में पुर्व माधवी मिश्रा संग कीर्ति गौरव एवं अन्य अतिथिगणों ने सम्मिलित हों विद्यालय का मान बढ़ाया गया।विद्यालय के स्काउट टीम ने अतिथियों का स्वागत बैंड बाजे के साथ काफी उत्साहपूर्वक किया। कार्यक्रम में माधुरी मिश्रा को गुरुद्वारा प्रधान परामदीप सिंह कालरा, गुरु नानक पब्लिक स्कूल अध्यक्ष हरपाल सिंह अरोरा ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। सतिंदर वीर सिंह छाबड़ा, जिगर छाबड़ा ,गुरप्रीत चना ,जगजीत सिंह, अमरजीत सिंह ,हरमीत कालरा ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तरफ से पुष्पगुच्छ प्रदान किया
पिंकी गांधी ,सतनाम कौर ,जसमीत सोनी ,जसविंदर होरा ,सुमी जॉली गुरुद्वारा नर्सरी स्कूल की तरफ से पुष्पगुच्छ प्रदान किया । मेघा बगड़िया औंर नीतू साहनी ने इनरव्हील क्लब की तरफ से माधुरी मिश्रा को सम्मानित किया। अनिल गोयल अमित शाह , अशोक जैन , कमल बगड़िया, मनोज कुमार मंडल, अरुण कुमार राय, मानिक जैन, अरविंद जैन , विजय मेवाड़ , डीसी पोद्दार , विजय हरलालका, प्रदीप शर्मा नवीन पाठक दीपक सिन्हा , रवि अग्रवाल ने अपने अपने संगठन समुदाय की ओर से माधवी मिश्रा को सम्मानित किया गया। कृति गौरव ने भी उन्हें सम्मानित किया गया ।
विद्यालय के कप्तान और वरिष्ठ बालक और बालिका के साथ-साथ छोटे बच्चों ने बाल श्रृंखला बना सबका स्वागत तालियों के साथ किया गया। बच्चों में स्वागत गान कर सबका मन मोह लिया गया। माधवी मिश्रा ने अपने अनुभव को भी बताया औंर कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता हैं। लक्ष्य हासिल करने के लिए हर संभव मेहनत करनी पडती हैं।
जीवन में कभी नकारात्मकता को मन में नहीं लाना है, पूरी क्षमता के साथ ही सफलता को प्राप्त करना है। उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को बताया औंर अपने मन की बात साझा की गई।कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य हरजाप सिंह औंर उपस्थित सभी विद्यालय समिति के सदस्य ने सबका आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी रामगढ़ के उपाध्यक्ष परमिंदर सिंह जस्सल औंर कुलजीत सिंह कालरा, उपाध्यक्ष सह प्रबंधक मनमोहन सिंह लांबा सहित स्कूल प्रबंधक कमेटी के सदस्य परमजीत सिंह चमन,
हरदीप सिंह, पुश्विंदर सिंह छाबड़ा,कुलजीत सिंह छाबड़ा, इंद्रपाल सिंह सैनी, ब्रह्म भसीन, विक्रमजीत सिंह कोहली तथा मीडिया प्रभारी करमजीत सिंह जग्गी सैकड़ों लोग उपस्थित थे।