कंडेर में रागी (मडूआ) उत्पाद से बन रहा हैं खाद्य पदार्थ…
रामगढ़ (इन्द्रजीत कुमार) एचडीएफसी बैंक से संपोषित व केजीवीके द्वारा संचालित एफआरपी परियोजना के तहत ग्राम कंडेर रामगढ़ में लक्ष्मी किशोरी समुह रागी मडूआ खाद्य पदार्थ उत्पादन इकाई का उदघाटन कंडेर पंचायत के मुखिया रविन्द्र करमाली, पंचायत समिति सदस्य पुनिता देवी, आगनवाड़ी सेविका रीता देवी एवं परियोजना प्रबंधक सोमेन महतो के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने मडूआ खाद्य पदार्थ से मिलने वाले पोषक तत्वों के बारे में अपनी अपनी जानकारी रखी।
वही बताया गया कि इस प्रकार के उद्यम से उद्यमियों एवं ग्रामीणों में काफी खुशी है. दूसरी ओर पुनिता देवी ने इस तरह के नए उद्यम गांव के किशोरियों के लिए आमदनी का नया जरिया होगा जो केजीवीके संस्था द्वारा इस तरह के प्रशिक्षण कार्य के लिए सराहना की। इस उद्यम से जुडे़ गुड़िया कुमारी लक्ष्मी कुमारी, कुंवर देवी व क्रान्ति देवी ने आज सामूहिक रूप से इस उद्यम का शुरूवात कर अपनी आजीविका वर्धन के नए स्रोत के लिए संस्था को पहले धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के उद्यम हमारे रामगढ़ शहर के लिए नया है. जिससे हमलोगो के आय वृद्धि का अच्छा स्रोत खुला है।
इस समारोह में उपस्थित केजीवीके संस्था के अनुप कुमार उपाध्याय, कार्तिक कुमार, पिंकी देवी, सकून देवी, मोहरलाल महतो, गुलाबी देवी, सुनिल बेदिया, प्रभु बेदिया, सरस्वती देवी, प्रमिला देवी, कोमल देवी, रिझनी देवी एवं सैकड़ो संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।