Spread the love

सात दिवसीय राष्ट्रीय एकीकरण शिविर से लौटी, जुबिली काॅलेज की छात्रा ने किया अनुभव साझा…

रामगढ़ (इन्द्रजीत कुमार ) जुबिली काॅलेज भुरकुंडा बीए सेमेस्टर थर्ड सह राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो की छात्रा जुही कुमारी भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित तथा क्षेत्रिय निदेशालय पटना द्वारा आयोजित बीआईटी मेसरा पटना में सात दिवसीय राष्ट्रीय एकीकरण शिविर संपन्न होने के बाद भुरकुंडा लौटने पर अपना अनुभव साझा किया गया। शनिवार को शिक्षकों के समक्ष काॅलेज परिसर में अपने अनुभवों को साझा करते हुए। जुही कुमारी ने कहा कि सात दिवसीय नेशनल इंटिग्रेशन कैंप में देश के विभिन्न राज्यों से आये प्रतिभागियों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम को एक-दूसरे के बीच आदान-प्रदान किया गया।

Advertisements

जिससे स्वयंसेवकों में नये उर्जा का संचार हुआ हैं। जुही ने कहा कि उक्त शिविर में बहुत सिखने को मिला है जो जीवन में काफी कारगर सिद्ध होगा। मौके पर काॅलेज के नवनियुक्त प्राचार्य प्रो. एनके तिवारी ने जुही कुमारी को कॉलेज में आयोजित एक समारोह में मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। पूरा काॅलेज परिवार आपकी इस उपलब्धि से गौरवान्वित है।

प्राचार्य ने कहा कि स्वयंसेवको का कार्य जागरूकता फैलाना है। जुबिली काॅलेज पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में अव्वल बनाने के प्रति दृढ़संकल्पित है। मौके पर कार्यक्रम पधिकारी प्रो. अर्जुन कुमार मिश्रा व डाॅ. बी. रविदास, प्रो. राजेश, कुमार, प्रो. देवप्रकाश प्रसाद, डाॅ. एसएस पांडेय, प्रो. बालकृष्णा, डाॅ. बालमुकुन्द सिंह, डाॅ. एकेएस झा, डाॅ. अरुण कुमार सिंह, डाॅ. एसपी दांगी आदि जुही को बधाई देते हुए। उसके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Advertisements

You missed