जुबिली काॅलेज में विश्व साईकिल दिवस पर निकली जागरूकता रैली…
साईकिल चलाने के फायदों से विद्यार्थी हुए अवगत, रोजमर्रा के कार्यों के लिए साइकिल चलाने का लिया संकल्प…
रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)
जिले के पतरातू प्रखंड क्षेत्र में रिभर साईड भुरकुंडा स्थित जुबिली काॅलेज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 एवं 2 के संयुक्त तत्वावधान में स्वयंसेवको एवं विद्यालय औंर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विश्व साईकिल दिवस मनाया गया। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा विनोवा भावे विश्व विद्यालय एनएसएस प्रकोष्ठ के निर्देशानुसार साइकिल जागरूकता रैली भी निकाली गई।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. अर्जुन कुमार मिश्रा एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ. बी रविदास ने बताया क अप्रैल 2018 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 3 जून को विश्व साईकिल दिवस मनाने की घोषणा की गई थी। इसका उद्देश्य लोगों को साईकिल चलाने से होने वाले शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं पर्यावरणीय फायदों के बारे में जागरूक करना हैं। प्राचार्य प्रो. एनके तिवारी ने कहा कि आधुनिकता के इस अंधी दौड़ में साईकिल चलाना सिर्फ पर्यावरण के लिहाज से ही अच्छी नहीं बल्कि हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं।
उन्होंने कहा कि साईकिल चलाने से शरीर का वजन नियंत्रित रहता हैं औंर तनाव कम होता है। फेफड़े तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबुत होता है। प्राचार्य ने कहा कि साईकिल चलाने से शारीरिक तंदुरूसती मजबुत होती है और इससे पर्यावरण भी प्रदूषित नहीं होता। कार्यक्रम में कराटे प्रशिक्षक सह काॅलेज के पूर्व छात्र नरेंद्र सिन्हा भी स्कूली बच्चों के साथ शामिल हुए। साईकिल जागरूकता रैली में शामिल बच्चे हिंग लगे ना फिटकरी रंग चोखा आए, साईकिल को अपनाना है पर्यावरण को बचाना है, करो साईकिल की सवारी कभी ना होगी कोई बीमारी का नारा बुलंद करते दिखें।
मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने अपने जीवन शैली में रोजमर्रा के कार्यों के लिए साईकिल को अपनाने का सामुहिक संकल्प लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक द्वारिका प्रसाद, झरी मिस्त्री, प्रो. मनोज कुमार, कुन्दन झा, प्रो. मनोज प्रसाद, महावीर, कृष्णा, सोमनाथ, सुजल चंद्रवंशी, रागिनी, सोनी, बबलू, राजेश, अंजली, अर्पित, राज घोष, गुड्डू, संजय टुडू, शिवा डे, छोटन, सत्यप्रकाश, आशीष, सुमित, देवशंकर, गौरव, सौरभ, सागर, रूद्र प्रताप सिंह विशेष योगदान रहा।