Spread the love

जिला अनाबद्ध निधि, पर्यटन विकास एवं डीएमएफटी के तहत हो रहे विकास कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्षा, पुरानी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन नवनिर्मित आंगनवाड़ी केंद्रों जल्द से जल्द करे शुरू…

Advertisements

 

जलापूर्ति संबंधित शिकायतों पर संज्ञान लेकर त्वरित करें उनका निष्पादन…

रामगढ़ ब्यूरो: इन्द्रजीत कुमार 

जिले के उपायुक्त पदाधिकारी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में अनाबद्ध निधि, पर्यटन विकास एवं डीएमएफटी के माध्यम से हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।विकास कार्यों व अन्य योजनाओं के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की गई। इसी क्रम में उपायुक्त पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने सभी अधिकारियों व कार्यपालक अभियंताओं से कहा कि विभिन्न विकास कार्यों एवं सरकार की योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द लोगों को मिले।

इसके लिए यह बहुत जरूरी है कि आप सभी अपने कार्यों को गंभीरता से करें। इसके लिए उपायुक्त पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने अधिकारियों को नियमित रूप से स्थल निरीक्षण करने एवं कार्य प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने बरसात के मौसम के मद्देनजर योजनाबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने के संबंध में अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए।

उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को वैसे पुराने आंगनवाड़ी जिनके लिए नए भवन का निर्माण कराया गया है उनका संचालन जल्द से जल्द नवनिर्मित भवन में शुरू करने का निर्देश दिया वही बिरसा बस स्टैंड के जीर्णोद्धार कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने ससमय कार्य को पूर्ण कर जिले वासियों को बस स्टैंड में विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने डीएमएफटी के तहत संचालित गोट बैंक परियोजना के तहत अब तक हुए कार्यों की जानकारी जिला पशुपालन पदाधिकारी से ली। इस दौरान जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा उपायुक्त सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को जानकारी दी गई की गोट बैंक परियोजना के सफल संचालन हेतु चयनित लाभुकों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जा चुका है वही बेहतर तरीके से बकरी पालन की तकनीक व विभिन्न जानकारियां लाभुकों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य द्वितीय चरण का प्रशिक्षण इसी महीने में प्रस्तावित है। इस संबंध में उपायुक्त ने प्रशिक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की सहभागिता प्रशिक्षण में सुनिश्चित करते हुए प्रशिक्षण का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश जिला पशुपालन पदाधिकारी को दिया।

जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को किसी भी माध्यम से जलापूर्ति संबंधित किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर उस पर संज्ञान लेने वह जल्द से जल्द समस्या को हल करने का निर्देश दिया वहीं उपायुक्त ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जलापूर्ति योजनाओं की जानकारी व योजनाओं के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य समृद्धि वाहन परियोजना के माध्यम से जिले के कुपोषित बच्चों के उपचार के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सिविल सर्जन रामगढ़ एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को योजनाबद्ध तरीके से जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्थित पंचायतों का चयन कर शिविर आयोजित करने एवं कुपोषित बच्चों के उपचार हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

जिले के प्रतिभावान एवं मेधावी बच्चों को राष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश दिलाने हेतु डीएमएफटी के तहत संचालित मेडिकल व इंजीनियरिंग कोचिंग परियोजना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को नियमित रूप से कोचिंग सेंटर का निरीक्षण करने एवं बच्चों को कोचिंग सेंटर के माध्यम से मिल रहे लाभ की जानकारी लेने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी एजेंसियों के कार्यपालक अभियंताओं को विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के क्रम में उस क्षेत्र में अन्य विकास कार्यों की आवश्यकता पर भी ध्यान देने एवं उससे संबंधित प्रतिवेदन जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।जिला अनाबद्ध निधि एवं डीएमएफटी के माध्यम से ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल एवं ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा सड़क निर्माण, पीसीसी पथ निर्माण सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए

उपायुक्त ने अब तक हुए कार्यो की विस्तार से जानकारी ली एवं कार्यों को ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया। रामगढ़ जिले के वर्तमान उपायुक्त पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने जिले के वैसे स्कूल जिनमे चारदीवारी नही हैं। वहाँ चारदीवारी के निर्माण हेतु कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों एवं कार्यपालक अभियंताओं को कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंच पथ के निर्माण व मरम्मती, आंगनबाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं एवं जीर्णोद्धार आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा करने के उपरांत आवश्यक निर्देश दिए।

पर्यटन विकास की दिशा में जिले में हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने पलानी झरना तक पहुंच पथ के निर्माण कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए वहीं उन्होंने मायाटुंगरी, रजरप्पा सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर चल रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारियों, कार्यपालक अभियंताओं, सहायक अभियंताओं सहित अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed