नन कम्युनिकेबल डिसीज मॉड्यूल के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण हुआ शुभारंभ…
रामगढ़:इन्द्रजीत कुमार
दिनांक 06.11.23 से 08.11.2023 तक जिला स्तरीय NP-NCD Module (MPW & ANM) के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ डॉ महालक्ष्मी प्रसाद, सिविल सर्जन, रामगढ़ के नेतृत्व में जिला यक्ष्मा कार्यालय, रामगढ़ के सभागार में किया गया।
डॉ तुलिका रानी जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी (NCD), रामगढ़ के द्वारा नन कम्युनिकेबल डिसीज यथा मधुमेह, हाइपरटेंशन, कैंसर के उपचार हेतु उपलब्ध संसाधनों, प्रक्रियाओं आदि संबंधित जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण के दौरान डॉ रेशमी रोमिला सांगा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, माण्डू एवं डॉ पल्लवी कौशल, District Consultant (NPPCF), सिविल सर्जन कार्यालय, रामगढ़ के द्वारा इस विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
उक्त मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी, पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए। कार्यक्रम में शामिल डॉ शशी भुषण खालको डी आरसीएचओ डॉ अजय कुमार चौधारी, जिला मलेरिया पदाधिकारी, डॉ स्वराज, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, आमोद कुमार जिला कार्यक्रम सहायक एवं सभी कर्मचारीगण उपस्थित थे।
