कुपोषण को खत्म करने के उद्देश्य से पोषण ट्रैकर मोबाइल एप्लीकेशन पर हुआ प्रशिक्षण का आयोजन…
रामगढ (इन्द्रजीत कुमार)
Advertisements
Advertisements
कुपोषण को दूर करने के उद्देश्य से पोषण ट्रैकर मोबाइल एप्लीकेशन के सफल संचालन के मद्देनजर मंगलवार को समाहरणालय के ब्लॉक बी स्थित सभा कक्ष में बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों एवं महिला सुपरवाइजर्स के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान एनईजीडी की टीम एवं सीनियर न्यूट्रीशनल कंसलटेंट यूनिसेफ श्रीमती अनामिका के द्वारा पोषण ट्रैकर को और भी प्रभावी बनाने एवं वर्तमान में पोषण ट्रैक्टर में जानकारियां अपलोड करने के दौरान आ रही समस्याओं को दूर करने के संबंध में सभी को विस्तार से जानकारी दी गई वहीं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पोषण ट्रैकर मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर किस प्रकार से कुपोषित बच्चों की पहचान की जा सकती है व उनकी रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा सकती है के संबंध में भी सभी को जानकारी दी गयी।