Spread the love

सम्पन्न हुई विश्वहिंदू परिषद् बजरंग दल की दो दिवसीय प्रांतस्तरीय कार्यशाला, केंद्रीय संगठन महामंत्री हुये शामिल…

रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार) 

विश्वहिंदू परिषद् बजरंग दल द्वारा आयोजित प्रांतस्तरीय दो दिवसीय कार्यशाला का आज दूसरा दिन था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विश्वहिंदू परिषद् बजरंग दल के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री विनायकराव देशपांडेय एवं जिला संगठन मंत्री छोटू वर्मा की शामिल हुए। कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति के रूप में राष्ट्रीय सह संयोजक सूर्यनारायण राव,क्षेत्रीय संगठन मंत्री आनंद कुमार,क्षेत्र संयोजक जन्मजय कुमार एवं प्रांत कार्याध्यक्ष तिलकराज मंगलम मंचस्थ होकर सर्वप्रथम भारतमाता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर वहां उपस्थित पदाधिकारियों को बौद्धिक के माध्यम से देश की वर्तमान परिस्थिति में उनका दायित्व और समाज के प्रति उनकी जिम्मेवारियों को याद दिलाया।

मुख्य अतिथि के रूप में मनचस्थ विनायकराव देशपांडे ने कहा की आज पूरे देश में बदलते जाति समीकरण और धर्मपरिवर्तन को रोकने में बजरंग दल की अहम भूमिका रहने वाली है। पूर्वी और दक्षिणी भारत भारत सहित झारखंड,बंगाल,ओड़ीसा जैसे राज्यों में आए दिन डर अथवा लोभ में होती धर्म परिवर्तन की खबरें हमारे संगठन के हीं आप जैसे युवाओं से सुनने और अखबारों में पढ़ने को भी मिलता है, जिसको रोकने में बजरंगदल के कार्यकर्ताओं जिम्मेवारी लेनी होगी और आपने समय समय पर इसको साबित भी किया है।
साथ हीं उन्होंने कहा की आज जरूरत न सिर्फ धर्मपरिवर्तन को रोकने की है बल्कि किसी भी कारणवश अपना धर्मपरिवर्तन कर चुके लोगों को पुनः घरवापसी की जिम्मेवारी भी आज बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को उठानी होगी। मारवाड़ी धर्मशाला में द्वितीय दिवस का समापन शस्त्र पूजन के बाद किया गया।

वहीं दूसरी तरफ रामगढ़ के होटल लॉ मैरिटल के सभागार में विश्वहिंदू परिषद दुर्गावाहिन मातृशक्ति सेना की बैठक हुई जिसमें संगठन के उपरोक्त सभी पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति और बौद्धिक से दुर्गावाहिनी मातृशक्ति बहनों को समाज में अपनी उपयोगिता दर्शाने के गुर दिए। राष्ट्रीय एवं प्रांतस्तरीय पदाधिकारियों के सभागार में पहुंचते हीं पुष्पवर्षा कर दुर्गावाहिनी की बहनों ने सभी का स्वागत किया । दोनों कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने हेतु सभी वरिष्ट पदगाधिकारियों ने मिलकर जिला मंत्री रामगढ़ छोटू वर्मा तथा जिला सह संयोजक को विशेष शुभकामनाएं देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह,प्रांत मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र साहू,प्रांत सह मंत्री रंगनाथ महतो,प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर,प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख संजय चौबे,मनोज सिंह,प्रांत विधार्थी संपर्क प्रमुख अमित पासवान,विकास सिंह, सोनू सिंह,भवानी सिंह,सूरज साहू,गणेश शंकर विद्यार्थी,मिथलेश्वर मिश्रा,तरुण वर्मा,भागीरथ पोद्दार एवं जिला सह संयोजक दीपक मिश्रा उपस्थित थे।

Advertisements

You missed