Spread the love

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर माल्यार्पण व शपथ ग्रहण कार्यक्रम का हुआ आयोजन…

राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त ने अधिकारियों एवं कर्मियों को दिलाई शपथ…

रामगढ़: इन्द्रजीत कुमार

ससरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत उपायुक्त पदाधिकारी चंदन कुमार की अध्यक्षता में कांकेबार अवस्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रामगढ़ जिले के वर्तमान उपायुक्त पदाधिकारी चंदन कुमार, उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी शीलवंत कुमार भट्ट सहित जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों, अधिकारियों आदि ने कांके बार अवस्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण का श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

इस दौरान चंदन कुमार ने सभी को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत की आजादी के समय देश लगभग 550 से ज्यादा रियासतों में बंटा हुआ था। जिस प्रकार से सरदार वल्लभभाई पटेल ने सभी रियासतों को देश में मिलाने के लिए कार्य किया गया।इसी कारण उन्हें महात्मा गांधी के द्वारा लौह पुरुष की उपाधि दी गई थी।

आज का दिन हम सभी के लिए एक प्रेरणा लेने का दिन हैं कि किसी भी कार्य के दौरान हम सबसे पहले अपने राष्ट्र को रखें एवं एकता के साथ देश के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में अधिकारियों एवं कर्मियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने, देशवासियों के बीच इस संदेश को फैलाने का भरसक प्रयत्न करने, देश की एकता की भावना से शपथ लेने जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल के दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका है तथा देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने की सत्यनिष्ठा से संकल्प करने की शपथ दिलाई गई।

Advertisements

You missed