Spread the love

विजयोत्सव दिवस क्षत्रिय महासभा ने बाबू वीर कुंवर सिंह को याद, विजय महोत्सव धुमधाम मनाई गई…

रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्र्रजीत कुमार)

क्षत्रिय धर्मशाला नईसराय अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव दिवस का भी आयोजन धूमधाम के साथ किया गया। इससे पूर्व रामगढ़ शहर में इस मौके पर शहर में शाही शोभा यात्रा निकाली गई। ढोल, ताशा के साथ सिर पर भगवा बांधे भवानी का नारा बुलंद करते हुए। भव्य जुलूस सुभाष चौक से मुख्य पथ होते हुए। नईसराय स्थित वीर कुंवर सिंह चौक पहुंची। यहां पर मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं मांडू पुर्व निर्दलीय प्रत्याशी कुमार महेश सिंह ने वीर कुंवर सिंह के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसी दौरान पूरा क्षेत्र आतिशबाजी से गूंज उठा। इसी दौरान क्षत्रिय धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गिरीडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि कुमार महेश सिंह शामिल हुए। अतिथियों ने वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप जलाकर उद्घाटन किया।

अतिथियों का स्वागत पगड़ी पहनाकर व तलवार भेंट कर किया गया। उनके साथ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष सरोज सिंह, प्रदेश अध्यक्षा झारखंड क्षत्रिय महिला महासभा पूनम सिंह, महासचिव रेणु सिंह, जिलाध्यक्ष, सुधा सिंह, महासचिव प्रतिमा सिंह, अमरजीत सिंह, अखिलेश सिंह, प्रमोद सिंह आदि मौजूद थे।अतिथियों को पगड़ी पहनाकर व तलवार भेंट कर स्वागत किया गया। गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनकी दिलेरी औंर बहादुरी आज भी युवाओं को प्रेरणा देती है। मौके पर कई वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

Advertisements

You missed