Spread the love

पलामू पुलिस ने उग्रवादी बताकर चार को पकड़ा, CID जांच में सभी निकले निर्दोष,

जानें पूरा मामला

रांची ब्यूरो न्यूज:- पलामू पुलिस ने वर्ष 2018 में पुलिस बल पर हमला करने के आरोप में जिन चार लोगों को उग्रवादी बता कर मामला दर्ज किया था, उन्हें सीआईडी ने क्लीन चिट दे दिया है. सीआईडी ने इस संबंध में न्यायालय में अपनी रिपोर्ट सौंपी दी है. पलामू पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी में कहा था कि सुरेश ठाकुर राजेश ठाकुर अजय और रूबी अपने कई साथियों के साथ मिलकर पुलिस बल पर हमला किया था. यह सभी उग्रवादी हैं. पलामू के पुलिस अधिकारी के बयान पर सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी. लेकिन बाद में सीआईडी के द्वारा इस मामले की जांच की गई तो इन चार आरोपियों के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला. चारों मुठभेड़ में शामिल नहीं थे. इस वजह से सीआईडी ने सभी को निर्दाेष करार दिया.

2018 को दर्ज हुआ था मामला

सीआइडी की जांच रिपोर्ट के मुताबिक, नौडीहा बाजार के तत्कालीन थाना प्रभारी सबइंस्पेक्टर दयानंद शाह की लिखित शिकायत पर 9 फरवरी 2018 को 17 उग्रवादियों और  10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। भीड़ पर पुलिस बल पर जानलेवा हमला करते हुए अंधाधुंध फायरिंग करने, अवैध हथियार, गोली और अन्य सामान बरामद होने का दावा किया गया था ।
Advertisements

You missed