Spread the love

संत जोन्स स्कुल रांची के अण्डर 19 फुटवॉल में आर्मी स्कुल

दानापुर और जमशेपुर को हराकर स्कुल रेंक में अबल, खेल से

वापसी बाद अनीश और प्रवीण को समाजसेवी दिलीप महतो ने

किया सम्मान, कहा की अब सुब्रतो फुटवॉल प्रतियोगिता का करें

तैयारी….

रांची ब्यूरो: अनीश लकड़ा और प्रवीण लकड़ा ने संत जोन्स स्कुल रांची के अण्डर 19 का प्रतिनिधित्व करते हुये आर्मी दानापुर स्कुल को समीफाईनल और जमशेदपुर फुटवॉल एकेडमी को फाइनल पराजीत कर संत जोन्स स्कुल रांची का का नाम रोशन किया । टीम की कामयावी और अच्छे प्रर्दशन में अनीश लकड़ा और प्रवीण लकड़ा को नामकुम के समाज सेवी दिलीप महतो ने दोनों खिलाड़ी के जज्वा को प्रोत्साहित करते हुये कहा की पूर्व खिजरी विधायक सवना लकड़ा के पोता अनीश लकड़ा एवं फौज से सेवानिवृत उदय लकड़ा का पुत्र प्रवीण लकड़ा है । स्थानीय खिलाड़ीयों का हौसला बुलन्द किया जाय । ताकी गांव और समाज और राज्य का नाम रौशन कर सके । उन्होंनें कहा की एक सच्चा खिलाड़ी नाम और सम्मान का भूख होता है । प्रोत्साहन उनके शरीर को एक उर्जा देती है । वही दिलीप महतो ने कहा की इस प्रतियोगिता के बाद जीवन में सुब्रतो फुटवॉल प्रतियोगिता का लक्ष्य हासील करने की चहात को जगायें और झारखंड का नाम रौशन करें ।

 

You missed