Spread the love

सावधान….

राज्य के बड़े-बड़े होटल एवं वैंक्वेट हॉल भी नहीं है सुरक्षित

(चोरों ने उड़ाई पुलिस की नींद,अनोखे अंदाज में हो गई चोरी)

**************************************************************************************************************************

प्रीतम सिंह भाटिया (संपादक झारखण्ड ऑर्ब्जवर)

रांची : मोरहाबादी स्थित मान्या पैलेस में शादी समारोह के दौरान एक युवती ने जेवरात से भरा बैग उड़ा लिया.इस संबंध में विनोद कुमार ने लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.पुलिस का कहना है कि शुक्रवार की रात मोरहाबादी स्थित मान्या पैलेस में विनोद कुमार की बेटी की शादी थी.शादी के दौरान एक युवती समारोह में पहुंची.युवती ने लाल रंग का कपड़ा पहना था.युवती काफी देर तक समारोह में मौजूद रही.खाना खाने के बाद युवती ने जयमाला का इंतजार कर रही थी.जयमाला जैसे होने लगा तो युवती दुल्हन के कमरे में गई और जेवरात और पैसा से भरा बैग लेकर फरार हो गई.बैग में 9 लाख रुपये के जेवरात और 2 लाख रुपये नगद थे.

सीसीटीवी में बाहर जाते दिखी युवती

पुलिस ने घटना के बाद मान्या पैलेस में लगे सीसीटीवी का फुटेज देखा तो पता चला कि जिस वक्त बारात आयी उसी वक्त युवती भी पहुंची थी और कई बार दुल्हन के कमरे तक गई फिर मौका मिलते ही बैग लेकर निकल गई.फुटेज में देखा गया कि युवती बैग को चुनरी से छिपाकर ले जा रही है.

पहचान के लिए सभी थानों को भेजा गया फोटो

युवती की पहचान के लिए सभी थानों में उसका फोटो भेजा गया है.शहर में इससे पहले ऐसी घटना नहीं हुई थी.इस वजह से पुलिस के लिए यह युवती चुनौती बन गई है.फुटेज के मदद से युवती के बारे में पता लगाया जा रहा है कि वह कहां-कहां तक गई है.

2005 में जमशेदपुर में हुई थी कुछ ऐसी ही अनोखी चोरी

2005 में जमशेदपुर में अक्सर शादी समारोह में चोरियाँ बढ़ गयी थीं.जमशेदपुर पुलिस को आए दिन थानों में चोरी की शिकायतें मिलने लगीं.इससे पुलिस खासी परेशान हो गई और तब जाकर एसपी ने सीसीआर डीएसपी संगीता कुमारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया.कुछ शादियों में सादे लिवास में पुलिस की तैनाती होने लगी.इसी क्रम में मानगो के निराला नामक व्यक्ति की बेटी की शादी साक्ची के उत्कल ऐसोसिएशन में चल रही थी कि अचानक दुल्हन के बगल में स्टेज पर एक बहुत ही सुंदर लड़की आकर बैठ गयी.परिवार के लोग उसे कभी लड़का पक्ष तो कभी लड़की पक्ष समझ कर नजर अंदाज करते रहे.फिर अचानक स्टेज पर भीड़ बढ़ने लगी और मौका पाकर लड़की न्योता के लिफाफे से भरा थैला लेकर चलते बनी.इसके बाद वीडियोग्राफर को बुलाकर साक्ची थाने में फुटेज देखा गया तो एक युवती शक के दायरे में आ गयी.अगले दिन दूसरे शादियों के वीडियो फुटेज में भी वही लड़की नजर आई.तब जाकर पुलिस ने कदमा थाने से कुछ दूरी पर स्थित एक क्वार्टर से उस लड़की को गिरफ्तार किया.जब पूछताछ के लिए डीएसपी संगीता कुमारी साक्ची थाने पहुँची फिर तो पुलिस को चौकाने वाली बात पता चलीं.

लड़की ने अपना नाम प्रेमलता कुमारी बताते हुए कहा कि वह शादियों में सपरिवार जाती है और दुल्हन के अगल-बगल बैठ जाती है फिर मौका पाकर महंगे तोहफे और लिफाफे गायब कर देती है.प्रेमलता की निशानदेही पर कदमा थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित टिस्को क्वार्टर से जमीन में गाड़ कर रखे गये रूपये और तोहफे बरामद कर लिए गये.घटना के दूसरे दिन मौका ए वारदात से फरार प्रेमलता के भाई राजेश कुमार को कक्षा-5 से साक्ची पुलिस ने कदमा थाने के सामने स्थित ग्वालपाडा़ प्राईमरी स्कूल से गिरफ्तार किया.पूछताछ में राजेश ने कहा कि उसने बहन के साथ मिलकर एक दर्जन से भी ज्यादा शादियों में चोरी की है.कुछ महिनों बाद जेल से छूटने पर राजेश फिर मोटरसाइकिल चोरी केस में भी कदमा थाने से जेल भेजा गया.

जमशेदपुर में फिर गायब हुए तोहफे और लिफाफे

बीते 27 नवंबर को जमशेदपुर के ही सबुज कल्याण संघ में हुई एक शादी समारोह में मिले महंगे तोहफे और लिफाफे बारीगोडा़ स्थित घर से गायब हुए हैं जिसकी शिकायत राहुल श्रीवास्तव ने थाने में की है.पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है. 2 दिसंबर को भी जमशेदपुर के ही कदमा थाना क्षेत्र में 2 शादी घर से लाखों के जेवरात और नगदी की चोरी हुई है.एक बार फिर अचानक शहर में बढ़ रही चोरियाँ पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुकी है.

बीते 9 अक्टूबर को भी जमशेदपुर के ही साक्ची में एक शिकायत आई जिसमें राजेंद्र नगर से अजय मोदी के घर से लगभग 1.5 करोड़ के गहने और लाखों की नगदी गायब होने की बात पता चली है.अजय मोदी का परिवार 29 सितंबर को सिंगापुर गया था जिसके बाद पीछे से बंद पड़े घर से चोरों ने हाथ साफ किया.यहाँ भी अनोखे अंदाज में घर के पीछे बाथरूम से चोरों की इंट्री होने की बात पता चली है. वहीं अक्टूबर में ही कदमा थाने के बीएच एरिया मे भी इरशाद अहमद के घर से लगभग 5 लाख के गहनों की चोरी घर का ताला तोड़कर कर ली गई है.

 

Advertisements

You missed