Spread the love

बरगांवां चायबगान रास्ते को खोद आवागमन बाधित करने वाले पर हो करवाई …  आरती कुजुर

नामकुम Arjun Kumar। प्रखंड के बरगांवा और खिजरी पंचायत को जोड़ने वाली चायबगान रास्ते को कालीनगर बिजली सब स्टेशन द्वारा खोद दिया गया l बिजली सब स्टेशन ने अंडरग्राउंड बिजली बनाने के लिए पीसीसी ढलाई सड़क को सुबानी लकड़ा और लक्ष्मण खलखो के दरवाजे के पास आधे सड़क को खोद दिया l खोदने के बाद बिजली विभाग ने अपना काम खत्म करके जैसे तैसे मिट्टी भरकर अपना पल्ला झाड़ लिया l बिजली विभाग द्वारा मशीन से सड़क खोदने के कारण जल आपूर्ति वाला पाइप काट दिया गया जिससे चाय बगान कालीनगर, सिरखा टोली से सदाबहार चौक जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है l

Advertisements
Advertisements

बिजली विभाग के ए ई और प्रखंड के पेयजल आपूर्ति विभाग के जेई को सूचना देकर पूर्व में भी मामले से अवगत कराते हुए सड़क और पाइप मरम्मत कर आम जनता के लिए आवागमन दुरुस्त करने की बात कही गई थी और इस बाबत संबंधित अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा भी दिया किंतु अब तक सड़क की मरम्मत नहीं हो पाया,आवागमन बाधित होने,सुभानी लकड़ा और लक्ष्मण खलखो के परिवार के घर आने जाने में हो रही परेशानी को देखते हुए

आम जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए आज एक प्रतिनिधि मंडल प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर जनता को हो रहीं परेशानी से अवगत कराया साथ ही लापरवाह विभाग और उनके अधिकारियों पर करवाई करने का आग्रह किया,प्रखंड विकास पदाधिकारी ने त्वरित करवाई का भरोसा दिया l प्रतिनिधिमंडल में पूर्व जीप सदस्य सह महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर अंजली लकड़ा,चंदा लकड़ा,सुजीत टोप्पो,सनी तिग्गा,महेश लिंडा शामिल थे l

Advertisements

You missed