एस एस हाई स्कूल चिलदाग मे आठ कमरा भवन का उद्घाटन किया। विधायक राजेश कच्छप…
राँची:अर्जुन कुमार
राँची । अनगड़ा प्रखंड में भवन निर्माण विभाग प्रमंडल रांची के मद से एस एस हाई स्कूल चिलदाग में आठ कमरा का भवन का शिलान्यास 24 जुलाई 2020 को खिजरी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक राजेश कच्छप रांची सांसद संजय सेठ के द्वारा किया गया था जिसका 24जुलाई 23 को विधिवत फीता काट कर विधायक राजेश कच्छप ने उद्घाटन किया। और पहले स्कूल कैंपस में शहीद बाहा तिग्गा और शाहिद विवेकानंद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
मौके पर विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में घनी आबादी के कारण स्कूल में हर साल एडमिशन बहुत ज्यादा हो जाता था भवन की कम्मी था जिससे बच्चो को स्कूल में नामांकन नही हो पाता था इसी उद्देश्य से आज स्कूल भवन को बनाया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों मे हाई स्कूल कम हैंऔर सभी ग्रामीण क्षेत्रों से उच्च शिक्षा के लिए एस एस हाई स्कूल में नामांकन करा के उच्च शिक्षा हासिल कर सकेंगे। विधायक ने शिक्षकों से कहा की ध्यान ज्यादा से ज्यादा दिया जाय ताकि बच्चे अच्छे रिजल्ट कर सके यही बच्चे कल के देश का भविष्य है ,और ज्यादा से ज्यादा हमारे क्षेत्र के बच्चे इस स्कूल से निकल कर अच्छे अच्छे जगहों पर सर्विस करे।
सभी कलास रूम का निरीक्षण भी किया और छात्रों से शिक्षा के बारे मे वार्तालाप भी किए सभी छात्र छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने को कहा और समाज मे एक अच्छा संदेश देने को कहा तभी हम समाज में राज्य में नाम रौशन कर सकते हैं शिक्षा एक अनमोल है शिक्षा के बगैर जीवन अधूरा है। इस अवसर पर पश्चिमी जिला परिषद अनुराधा मुंडा अनुग्रह प्रमुख दीपावली मुखिया दुर्गा पहाड़ विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र मुंडा पंचायत समिति प्रतिनिधि रब्बानी राज शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि शाकिर अंसारी शिवदास गोस्वामी राजेंद्र महतो अब्दुल इमाम अंसारी युवा नेता जितेंद्र महतो इरफान अंसारी संगीता देवी ममता देवी जसोदा देवी आदि शामिल थे।