रांची/जमशेदपुर : पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निजी सचिव ईडी के रेडार मे…
दीप सागर/अर्जुन… ✍️
जमशेदपुर : झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापामारी समय – समय पर चलता रहा है और अच्छे-अच्छे हस्ती इनके दायरे में कैद होता रहा है। दुसरे राज्यों की तरह झारखंड राज्य का भी मंत्री और संत्री ईडी के रेडार में आते रहें और कानून के कटघरे में खड़े होते रहें।
आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अपने कार्य को अंजाम देते हुए, झारखंड राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निजी सचिव ओमप्रकाश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के आवास पर छापेमारी किया ।

इस घटना के संबंध में जमशेदपुर पश्चिम के जदयू विधायक सरयू राय ने कहा कि, इस राज्य में आयुष्मान भारत योजना में एक बड़ा घोटाला सामने आया है । जिसके तहत लगभग चालीस करोड़ का फर्ज़ी बिल पड़ा हुआ है जिसका भुगतान तान नहीं हो पाया है । उन्होंने ने कहा कि, इस राज्य के लगभग दो सौ पच्चीस अस्पताल घोटाले में संलिप्त हैं । श्री राय ने कहा इतनी बड़ी घोटाला संबंधित विभाग के मंत्री और सचिव के मिली भगत के बगैर नहीं हो सकता है । मानव जाति कि स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले जितने भी लोग इस घोटाले में संलिप्त हैं सब कर कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहबहर हाल, समाचार लिखे जाने तक, यह खबर नहीं मिल सका कि, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को इन छापेमारी में कितना सफलता मिली है।
