खुंटी पुलिस ने जराकेल जंगल से दोनों उग्रवादियों को गिरफ्तार
किया । दोनों सुखराम गुड़िया दस्ते के सदस्यों है….
गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से लेवी के रुपये, दो गोली, पीएलएफआइ का पर्चा,
मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किया गया है…
रांची ब्यूरो: रांची के खूंटी पुलिस को मिली बड़ी सफलता उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के दो सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से लेवी के राशि, दो जिन्दा गोली, पीएलएफआइ का पर्चा, मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद बरामद किया . वही बताया जा रहा है कि रनिया थाना क्षेत्र के सुलेमान सूरी उर्फ सुले और मुरहू थाना क्षेत्र के बुधराम मुंडू उर्फ बासु का नाम शामिल हैं.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ का जोनल कमांडर सुखराम गुड़िया उर्फ रोड़े अपने दस्ते के सदस्यों के साथ रनिया थाना के उड़ीकेल, जराकेला, कोयनारा एवं आसपास के क्षेत्रों में ठेकेदारों से लेवी वसूलने के लिए पहुंचा है . वही मामले को गंभीरता से लेते हुये तोरपा इंस्पेक्टर के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रनिया थाना क्षेत्र के जराकेल जंगल से दोनों उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार उग्रवादियों पर मुरहू, तोरपा और तपकारा थाना में कई मामले दर्ज हैं.
