नामकुम लैंप्स से पेंशनधारियों को हो अविलंब भुगतान ..आरती कुजुर
राँची/नामकुम Arjun Kumar । मंगलवार को भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर और एफपीओ नामकुम की डायरेक्टर अंजली लकड़ा ने नामकुम प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी से मुलाकात किया। मुलाकात करके नामकुम लैंप्स से विगत लगभग 4 से 5 माह से वृद्धा,विधवा और विकलांग पेंशन के लाभुकों को पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है,नामकुम लैंप्स में नामकुम के सभी पंचायत के पेंशन लाभुकों का खाता खुला है और येही से सब पेंशन का उठाव करते थे पहले कभी कोई परेशानी नहीं हुई किंतु लगभग चार पांच महीनों से यहां पेंशन का भुगतान बंद है,जब भी कोई लाभुक पेंशन लेने आता है तो उसे शहीद चौक स्थित मुख्य शाखा में भेजा जाता है
जो पेंशन लाभुकों के लिए संभव नहीं हो पाता जिसके कारण जरूरतमंद लाभुक अपने पेंशन निकाल नहीं पाते या फिर पेंशन निकालने के लिए किसी की चिरौरी करना पड़ता है,लाभुकों की परेशानी को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी नामकुम से मुलाकात कर पेंशनधारियों की परेशानी को दूर करने का आग्रह किया साथ ही लैंप्स प्रबंधक,जिला सहकारिता पदाधिकारी,उपायुक्त रांची,प्रदेश अध्यक्ष सहकारी बैंक को भी पत्र लिख इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कर शीघ्रातिशीघ्र समाधान करने का आग्रह किया ।
Related posts:
