झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ राकेश किरण महतो ने ग्रामीण विकास मंत्री को एक मांग पत्र सौंपा
मुरी( संदीप पाठक ) :– झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता डॉ. राकेश किरण महतो ने झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री जनाब आलमगीर आलम साहब से मिलकर सिल्ली प्रखंड के लोटा पंचायत अन्तर्गत बड़कीटांड़ स्कूल से धधकीडीह, खेदाडीह होते हुए केंदुवाडीह तक की लगभग तीन किलोमीटर ग्रामीण सड़क, जो पिछले 6-7 वर्षों से अधुरा पड़ा हुआ है, के यथाशीघ्र निर्माण की मांग से संबंधित एक मांग-पत्र सौंपा। विदित हो कि इस ग्रामीण सड़क का कार्य निविदा निष्पादन के पश्चात राजनैतिक दुराग्रह की वजह से संवेदक द्वारा सड़क में पत्थर बिछाकर कर छोड़ दिया गया है । इससे ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति इतनी बदतर है कि सड़क के जर्जर होने के कारण एम्बुलेंस या निजी वाहन भी इन गाँवों में जाने से कतराते हैं ।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. राकेश किरण महतो जब हाल ही में दुर्गा पूजा के अवसर पर क्षेत्र भ्रमण में गये थे तो बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्या से अवगत करवाया और इस सड़क के यथाशीघ्र निर्माण करवाने का अनुरोध किया था। आज प्रदेश प्रवक्ता ने ग्रामीणों की उसी मांग को विभागीय मंत्री के समक्ष रखा और जल्द से जल्द उक्त सड़क का निर्माण करवाने का आग्रह किया। साथ ही यह भी मांग की किन कारणों से इतने महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़क का निर्माण बीच में ही अधुरा छोड़ दिया गया, इसकी भी उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। माननीय मंत्री आलमगीर आलम ने प्रदेश प्रवक्ता डॉ. महतो को आश्वस्त किया कि उनकी मांग पर उक्त सड़क के निर्माण का निर्देश विभागीय पदाधिकारियों को देंगे और यह सड़क किन कारणों से अधुरा छोड़ दिया गया था, इसकी भी जांच करवाई जायेगी ।