नववर्ष पर ईडी और आयकर विभाग झारखण्ड वासीयों को देगी सौगात…..
झारखण्ड के भ्रष्ट्र नेता,पदाधिकारी और व्यवसायी ईडी और आयकर के शिंकजे में…
दुसरे दिन भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी, विधायक
कुमार जयमंगल सिंह, प्रदीप यादव और अनूप सिंह की बैंचेनी
बढ़ी ……
रांची ब्यूूरो Sudesh Kumar : झारखण्ड में खनिज और मनी कर अपार संभावनाए है । जो राज्य अलग होने के 22 वर्ष पूरा हो चुना है । जो भी सत्ता संभाला उसी ने लुटने का काम किया है । पहले कोयला खनन और लोह अयस्क के अवैध खनन के मामले में जांच में कई नेताओं की तस्कीर दिखायी थी । दुसरी और कांग्रेस के मुख्यमंत्री मघुकोड़ा के मामलों का खुलासा किया । वही एक वर्ष के दौरान ईडी ने पदाधिकारी, नेता और व्यवसायीयों की नींद उड़ा रखी है । सभी मामला खनन में अवैध कारोबार करने वाले नेता व्यवसायी और पदाधिकारी की मिली भगत से हजारों करोड़ की राजस्व की चोरी की है ।
जहां एजेंसी ने खनन पदाधिकारी पूजा सिंधल को छुते ही ईडी ने मुख्यमंत्री के करीबी माने जाने वाले पंकज मिश्रा को कई खनन से जुड़े विशेष कागजता के बाद 1000 करोड़ से अधिक घन राशि के साथ मुख्य अभियुक्त बनाया । दुसरी ओर सरकार के लाजनर प्रेम प्रकाश को भी ईडी ने गिरफ्तार कर लिया । इतना ही नही खनन मामले मे ईडी ने झरखण्ड के मुख्यमंत्री को भी आरोपी बनाते हुये 3 नवम्बर को कार्यालय में उपस्थित के लिए समन भेजा है । अब ईडी और आईटी ने संयुक्त रूप से छापा मारी कर सम्पूर्ण झारखण्ड के साथ बिहार और बंगाल के कुल 70 ठिकानों पर एक साथ छापामारी मार कर भ्रष्ट्र नेता, व्यवसायी और पदाधिकारीयों में हडंकंप मच गया है । वहीकांग्रेस विधायक मो इरफान अन्सारी और राजेश कच्छप के मनी लॉडन्रीग मामले में गिरफ्तरी के बाद एजेंसीयों ने फिर कॉग्रेस के तीन विधायक कुमार जयमंगल सिंह प्रदीप यादब और अनूप सिंह पर शुक्रवार को एक साथ झारखण्ड के कई ठिकानों में छापा मारी की ।
वही आज शनिवार को भी कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह और प्रदीप यादव के घर दूसरे दिन भी आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है. विधायक कुमार जयमंगल सिंह और कोल व्यवसायी अजय सिंह के बेरमो स्थित ढोरी स्टाफ क्वार्टर आवास पर छापेमारी की जा रही है. जहां सीआरपीएफ के जवान तैनात है. बता दें कि पिछले 24 घंटे से आयकर विभाग के अधिकारियों की जांच पड़ताल चल रही है. टैक्स चोरी की सूचना के बाद आयकर विभाग की टीम शुक्रवार को नेताओं, छोटे-बड़े व्यापारियों के कुल 55 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसमें कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव, कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह, कोयला व्यापारी अजय सिंह, शाह ब्रदर्स और लार्ड्स इंफ्रा का नाम शामिल है. वही बताया जा रहा है कि अनूप सिंह के प्रतिदिन के 1 करोड़ रूपये की इंनकम बताया जा रहा है । जिसका आय कर की चोरी की जा रहा है
आयकर विभाग एक साथ इन ठिकाने पर की छापामारी :
आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने शुक्रवार सुबह करीब रांची, जमशेदपुर, बेरमो, चतरा, खूंटी, चाईबासा, गोड्डा, कोलकाता, पटना और गुड़गांव में कुल 55 ठिकानों पर छापा मारा. आयकर विभाग द्वारा की गयी छापामारी में रांची के 28, जमशेदपुर के 15 और कोलकाता के पांच ठिकाने शामिल हैं. बताया जा रहा है कि जयमंगल सिंह के ठिकानों पर की गयी छापामारी के दौरान कोयला क्षेत्र से मिलनेवाली राशि के ब्यौरे से संबंधित दस्तावेज मिले हैं. प्रारंभिक जांच के दौरान दस्तावेज में वर्णित तथ्यों से इस बात का अनुमान किया जा रहा है कि कोयला क्षेत्र से इस विधायक की आमदनी औसतन प्रति दिन एक करोड़ रुपये है. अनूप और उनके करीबियों के ठिकानों से भारी नकदी मिली है. वहीं विधायक प्रदीप यादव के रांची और गोड्डा स्थित निजी और सरकारी आवास पर भी छापा मारा गया. गोड्डा में विधायक प्रदीप यादव के करीबी माने जानेवाले ठेकेदार श्यामाकांत यादव और विनोद कुमार लाल के ठिकाने से 50 लाख रुपये नकद और निवेश से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये हैं.