Spread the love

शिवलोकधाम पर्यटन स्थल के सौंदर्यीकरण को लेकर सांसद

संजय सेठ कल तोरणद्वार का रखेंगें आधारशीला…….

रॉची ब्यूरो  (यश कुमार सिंह)- रॉची जिला के मारासिली पहाड़ ग्राम उनीडीह पंचायत राजाउलातु नामकुम के पर्यटन स्थल शिवलोकधाम के सौंदर्यीकरण को लेकर सांसद संजय सेठ कल मारासिली पहाड़ पर तोरनद्वार का आधारशीला दिन के11 बजे रखेंगें । जिसकी जानकारी प्रमोद सिंह सांसद प्रतिनिधि ने दी । आधारशीला रखने के पूर्व शिवलोकधाम ट्रस्ट मारासिली पहाड़ के सदस्यों और स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधि द्वारा बैठक कर सर्वसम्मति से स्थल का चयन किया गया । वही प्रमोद सिंह ने कहा की स्थल का चयन कर लिया गया है कल सांसद संजय सेठ के द्वारा भव्य तोरनद्वार का आयोजन कर तोरनद्वार का आधारशीला रखेंगें ।

वही भाजपा नेता मनोज सिंह ने कहा की मारासिली पहाड़ के पर्यटन स्थल शिवलोकधाम के सौंदर्यीकरण की पहल सांसद संजय सेठ की सहरानीय पहल है । शिवलोकधाम अति प्राचीनत्म स्थल है । जहां दुरदराज के लोग शिव की असीम कृपा प्राप्त करने परिवार साथ के पहुंचते है । झारखण्ड सरकार की पहल से क्षेत्र को पर्यटन स्थल की घोषणा किया गया पर समुचित विकास नहीं हो सका है । वही मनोज सिंह ने बताय की 10-15 वर्ष पूर्व पूर्व सांसद रामटहल चौधरी द्वारा शिवलोकधाम ट्रस्ट को एक कमरा आवंटित किया गया था । शिवलोधाम मनोरम स्थल के विकास होने से स्थानीय लोगों के बीच रोजगार की असीम संभावना बढ़ जायेगी ।

स्थल चयन कार्यक्रम में दयानन्द राय, मनोज कुमार सिंह,प्रमोद सिंह सांसद प्रतिनिधि, अशोक मुण्डा,मनोज राय,मधु राय,सूरत राय,भीम राय,समीर राय,चन्द्रेश्वर प्रसाद शर्मा ,दिनेश कुमार,,राजू कुमार,, रविन्द्र खंडित,, रुद्रेश्वर राय सहीत ट्रस्ट के सदस्य एवं अन्य स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे ।

Advertisements

You missed