Spread the love

ईडी के कार्यालय पहुंचे हेमंत सोरेन, कार्यालय हुआ छावनी में

तब्दील, जिले के सभी थाना हाई अर्लट….

रांची ब्यूरो : आज ईडी के फरमान पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी का कार्यालय पहुंचे । पहले से ही ईडी ने तकरीबन अवैध खनन लीज मामले मेें 200 सवालों की सूची पहले से ही तैयार कर रखी है। इधर सीएम हेमंत सोरेन से इस मामले में पूछताछ को लेकर प्रदेश में राजनीति भी सर्दी में गरमाहट दे रही है । वही ईडी कार्यालय सहीत राजझाानी रांची के सभी थाना को हाई अलर्ट कर रखा गया है और कार्यालय को छावनी में तब्दील हो गई है। ईडी ने 17 नवम्बरको मुख्यमंत्री की पुछताछ के पूर्व ही झारखंड पुलिस मुख्यालय को पत्र भेज कर अपने रांची स्थित जोनल कार्यालय के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। जिसके आलोक में ईडी कार्यालय आज पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है।

वही झारखण्ड मुक्ति मोर्च राजधानी में शक्ति प्रर्दशन को लेकर महाजुटान के लिए सभी जिलों से कार्यकर्त्ता भी पहुंच रहे है । आज मुख्यमंत्री को ईडी के कार्यालय पहुंचते ही । रांची के सभी प्रवेश द्वार को बंद किया जा रहा है । ताकी कम से कम कार्यकर्त्ता प्रवेश करे । वही ईडी के कार्यालय के बहार राजनिति हलचल बढ़ रही है । जिसे लेकर सुरक्षा बल के निगरानी के साथ सभी थाना को हाई अर्लट कर दिया गया है।

वही रांची के एयपी अंशुमन ने बताय की ईडी के कार्यालय में सीएम के पुछताछ किया जायेगा । इस मामले को लेकर अनुमान लगाया गया की इस दौरान किसी भी प्रकार का विरोध प्रर्दशन या कानून व्यवस्था बिगड़ने की संभावना है । हर परिस्थति में कानून व्यवस्था नियंत्रण रखने के लिए कार्यालय का छावनी में तब्दील किया गया है और झारखण्ड के सभी थाना को हाईअलर्ट रखा गया है ।

वही हेमंत सोरेन मीडिया के सवालों से बचते नजर आयें । ईडी दफ्तर जाने के पूर्व मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘आज मुझे ईडी के दफ्तर में जाना है। राज्य में अवैध खनन की जांच ईडी कर रही है। उस संदर्भ में मुझे तलब किया है। इस संबंध में मैंने एक पत्र ईडी को भेजा है कि किस प्रकार से 1000 करोड़ के घोटाले का जो जिक्र साहेबगंज जिले से आया है वो दुर्भाग्यपूर्ण है।’ इसके साथ ही सोरेन ने आरोप लगाया कि आदिवासियों की भलाई करने वाली उनकी सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized किसान कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी डकैती दुमका दूर्घटना देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

जमशेदपुर : कपाली क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में बंदूक के नोक पर हूई लुट-पाट…