Spread the love

भू माफियाओं की सूची में आम आदमी का नाम डालने का होगा विरोध ..आरती कुजूर

रांची : अर्जुन कुमार

Advertisements

नामकुम । झारखंड में अभी विधि व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है,जमीन की लूट के कारण भू माफियाओं ने कई लोगों को सरे राह हत्या कर दी है,इस कारण राज्य सरकार ने सभी थानों को भू माफिया की सूची बनाने का निर्देश दिया,सभी थानों ने ये सूची दिया लेकिन सूची देने में थाना ने भू माफियाओं का नाम छोड़ कर वैसे लोगों का नाम दिया है जिन्होंने अपनी जमीन बचाने के लिए खड़ा हुआ या आम व्यक्ति है,ऐसा ही उदाहरण रांची जिला ग्रामीण खरसीदाग थाना है जिसमे जिन व्यक्तियों की सूची भू माफिया में डाला गया है

उनमें कुछ सरकारी ड्यूटी में रहे व्यक्ति है,कुछ ने अपनी जमीन बचाने के लिए थाने में आवेदन दिया है या फिर कभी उस व्यक्ति ने थाना के गलत कामों के खिलाफ आवाज उठाई l जबकि क्षेत्र में कई भू माफिया हैं जिन्हें थाना जानती है लेकिन उन पर करवाई करने के बजाय उनसे पैसा लेकर नाम छोड़ दिया गया और आम आदमी को भू माफिया बनाकर तड़ीपार करने की तैयारी की जा रही है

ताकि जिस जमीन को बचाने के लिए खड़े है उस जमीन को आसानी से तड़ीपार करने के बाद भू माफिया छीन सके,इस बात की शिकायत लेकर नामकुम से रांची जिला ग्रामीण एसपी और रांची के सांसद संजय सेठ से मिलकर थाना द्वारा प्रताड़ित करने की बात कही एवं जांच करके निर्दोषों को छोड़ने और दोषियों को सूचीबद्ध करने का आग्रह किया,मिलने वालों में आरती कुजूर, अंजली लकड़ा,सीमा देवी,चंदा लकड़ा,सोहराई महली,सुनीता कुमारी,विनीत लकड़ा शामिल थे ।

Advertisements

You missed