Spread the love

तेज रफ्तार हाईवा ने बाईक चालक को कुचला, हाईवा ड्राइवर और खलासी घटना स्थल से फरार .

रॉची डेस्क :- इटकी थाना क्षेत्र के रानी खटंगा पुल पर बाइक और हाइवा में सीधी टक्कर हो गई, जिसमें धटना स्थल पर दो युवक की मौत हो गई. मृतक युवक का नाम अजय कुजूर और मंगल उरांव बताया जा रहा हैं. मृतक दोनों युवक इटकी थाना क्षेत्र के पलमा गांव का रहने वाला बताय जा रहा है.

आज सुवह कुछ निजि काम से मांडर जा रहा था । जाने के क्रम में घटना धटी । घटना की जानकारी मिलने के बाद इटकी थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. वही पुलिस ने मौके पर हाईवा को जब्त कर लिया है. वहीं दुर्धटना के बाद हाईवा के ड्राइवर और खलासी दोनों भागने में सफल रहा.

You missed