नौकरानी से छेड़छाड़ करना पड़ा महंगा, गया जेल
रांची। नामकुम थाना क्षेत्र के नीचे चुटिया मेला मैदान के निवासी जैलैन्द्र कुमार (40) को पुलिस ने नौकरानी से छेड़छाड़ करने के आरोप में जेल भेज दिया है। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि जैलेन्द्र कुमार के घर में नौकरानी रीता देवी बच्चे को देख-रेखा करने का काम करती थी। लेकिन गुरूवार को जैलेन्द्र कुमार ने गलत नीयत से उसे छेड़छाड करते हुए उसके मारपीट की। जिसके बाद रीता ने नामकुम थाना में मामला दर्ज करायी। पुलिस गिरफ्तार कर जैलेन्द्र को जेल भेज दी है।
