Spread the love

झारखंड की बेटी मुस्कान बनी मिस इंडिया कॉन्टेस्ट

की उपविजेता, मिस इंडिया कॉन्टेस्ट जीत कर पिता को

दी श्रद्धांजलि…..

रॉची ब्यूरो : झारखण्ड के बेरमो के बेटी ने राजरूथान के जयपुर में आयोजित रॉयल प्रोडक्शन हाउस मिस्टर एण्ड मिस इंडिया प्रतियोगिता का उप विजेता बन कर झारखंड का नाम रौशन की । तीन दिवसीय प्रतियोगिता राजस्थान के जयपुर के होटल ममता पेरेडाइज में आयोजित की गई थी, जिसमें प्रथम दिन सभी प्रतियोगीयों के बीच स्विमिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया वही दूसरे दिन टेलेंट राउंड और फोटो सूट रहा वही प्रतियोगिता के अन्तिम तीसरे दिन होटल रोज महल में ग्रेड फाइनल का आयोजन किया गया था ।

कार्यक्रम के बतौर निर्णायक की भूमिका में मिस इंटरनेशनल सपना सेन, ओजस्वी बेनीवाल सहित कई फिल्मी डायरेक्टर व एक्टर उपस्थित थे। आयोजनकर्ता भानू प्रताप सैनी ने विजेता व उपविजेता को ताज पहनाकर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में मुंबई, ओडिसा, तेलंगाना, सिक्किम, असम, बिहार, झारखंड आदि राज्यों के सैंकडो प्रतिभागी शामिल थे। जिसमें ग्रेड फाइनल राउंड तक 30 प्रतिभागी शामिल हुए थे।

वही बेरमो की बेटी ने पिता के सपनों को सकार कर आज पिता को सही सच्ची श्रद्धांजलि दी है । वही मुस्कान की मां बेटी की प्रतिभा पर नतमस्तक है । मां चारकी कुमारी  वर्तमान समय में सीसीएल एएडीओसीएम परियोजना में कार्यरत है वही मुस्कान डीएवी ढोरी की छात्रा है । प्रतियोंगिता में उपविजेता जीत कर बेरमों वापसी के बाद स्थानिय लोगों ने जमकर स्वागत किया ।

Advertisements

You missed