Spread the love

विधायक राजेश कच्छप ने सड़क और आर सीसी कभट नाली

निर्माण का शिलान्यास किया ….

रांची/नामकुम – खिजरी विधान सभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक राजेश कच्छप एवं वार्ड पार्षद कुलभूषण डुंगडुंग जी के उपस्थिति में राँची नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत वार्ड 12 मौलाना आजाद कॉलोनी के गली नं 20 में इरफान के घर से डा. नसीम के घर तक आर. सी. सी. कभट नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मौके पर सदर हाजी साऊद आलम, नौशाद खान, जफर खान, चांद खान, जैनूल भाई, हैशाम खान, डा. एक. के. झा, मंशूर आलम, नेशार आलम, डा. नसीम जी, अरुण गोप, मास्टर इस्राफील जी, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

You missed