रांची के नामकुम में जमीन माफिया की दबंगई से 70 वर्षीय विधवा उर्सिला होरो की जमीन को जबरन हड़प्पने की हो रही थी साजिश……
जमीन मालकिन को मिलेगी जमीन पर पुर्ण अधिकार :
उपायुक्त
विगत दिनों जबरन जमीन घेराव कर रहे जमीन माफिओं के खिलाफ जन
आक्रोश ने पदाधिकारी को जमीन पर 144 लगाने पर किया मजबूर ….
रांची ब्यूरो – नामकुम बस स्टैड के पास स्व0 मार्सल मुन्डा के जमीन को जबरन चारहदिवारी जमीन माफिया द्वारा किया जा रहा था । वही इस मामले को लेकर सुषभा हेम्ब्रम पंचायत समिति सदस्य सह कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष के नेतृत्व में शुक्रवार को दोनों पक्षों के बीच झड़प हुयी । जिससे लेकर शनिवार को सुषमा हेम्ब्रम सहित एक दर्जन महिला पुरूष उपायुक्त रॉची से मुलाकात कर जमीन के सभी वर्तमान स्थिति से अवगत करया गया । उपायुक्त ने अश्वासन देते हुये कहा कि महिला को जमीन पर अधिकार मिलेगी । वही अनुमण्डल पदाधिकारी ने मामले को देखते हुये तत्काल जमीन पर धारा 144 लगा दिया है ।
भूमि का मालिकाना हक कौन :-
वही बता दें कि नामकुम बस स्टैड के पास स्व0 मार्सल मुन्डा के नाम पर अंचलाधिकारी नामकुम बन्दोबस्ती संख्या 82/75-76 /1 आर बी /75-76 को बन्दोबस्ती 1975-76 किया गया था । वही अनुमण्डल पदाधिकारी के समक्ष परिवारिक सूची दिया गया जिसमें स्व0 मार्सल मुन्डा का पुत्र जोहन मुण्डा एवं पतरस मुण्डा के नाम अंकित है जिसके आधार पर अनुमण्डल पदाधिकारी के द्वारा जमीन पर 144 लगा दिया गया है ।
सुषमा ने आन्दोलन की दी चेतावनी :-
वही मार्लस मुन्डा के जमीन मामले को लेकर नेतृत्व कर रहे सुषमा हेम्ब्रम ने जमीन माफियाओं को चेतावनी देते हुये कहा की आदिवासीयों का जल जंगल जमीन के साथ छेड़छाड़ा करने वालों के खिलाफ आन्दोलन करने को तैयार है । वही सुषमा ने बतायी की उर्सिला होरों को अपने जमीन पर अधिकार दिला कर रहेगी ।