Spread the love

डार्क होर्स पेरतोल की टीम आर्मी की टीम इंडियन वारियर को

हराकर पहुंची फाइनल में,19 नवंबर का दूसरा सेमीफाइनल

मैच..हेहल स्पोटिंग व गाड़ीहोटवार…

नामकुम (अर्जुन प्रामाणिक) अनगड़ा में  टुर्नामेंट की डार्क होर्स टीम रही केपीएल पेरतोल की टीम ने आर्मी के खिलाड़ियों से सुसज्जित इंडियन वारियर को 2-0 से हराकर चैंपियंस ट्राफी फुटबाल टुर्नामेंट गेतलसूद के फाइनल में पहुंच गई। राजेन्द्र यूनाइटेड के तत्वाधान में शुक्रवार को गेतलसूद फुटबाल मैदान में पेरतोल व इंडियन वारियर के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। मैच काफी रोमांचक रहा। पेरतोल की ओर से स्टार खिलाड़ी अंकित सिंह ने 33वें व तौहिद आलम ने 60वें मिनट में गोल दागा। तौहिद आलम द्वारा दागा गया गोल टुर्नामेंट का अभी तक बेस्ट गोल रहा।

इंडियन वारियर को भी गोल करने के तीन आसान मौका मिला लेकिन वे गोल नही कर सके। पूरे मैच में जादुई खेल दिखाने वाले अंकित सिंह को प्लेयर आफ मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि बर्डमैन आफ झारखंड पन्नालाल महतो, विशिष्ट अतिथि आजसू जिला सचिव मुकेश नायक व नामकुम प्रमुख आशा कच्छप ने प्रदान की। इस मौके पर समाजसेवी माधो कच्छप, अनिल टोप्पो, राजू नायक, ओमप्रकाश चौधरी, सतीश मुण्डा, अजय कुमार, अनगड़ा प्रमुख दीपा उरांव, फाल्गुनी शाही, रामानंद बेदिया, जाकिर खान सहित आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र शाही मुण्डा, सीइओ जैलेन्द्र कुमार, शंकर बैठा, राजेश लोहरा, शिवदास गोस्वामी आदि उपस्थित थे। इधर आयोजन समिति के महाप्रबंधक सागर साहू ने बताया कि टुर्नामेंट का फाइनल मैच 20 नवंबर को अपराहन दो बजे से खेला जाएगा। फाइनल समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड के भू-राजस्व सचिव कमल किशोर सोन है।

Advertisements

You missed