Spread the love

एन.एस.यू.आई ने रांची विश्वविद्यालय के कुलपति को सौंपा ज्ञापन

Ranchi – एन.एस.यू.आई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने रांची विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा। विदित हो कि डोरंडा कॉलेज के बीएड के शिक्षक ॐ प्रकाश के द्वारा विशेष धर्म के प्रति अवेध टिपणी करने एव जान से मारने की धमकी को लेकर शिक्षक की बर्खास्तगी को लेकर ज्ञापन सौंपा। कॉलेज के एक छात्र अब्दुल रबनावाज को शिक्षक ॐ प्रकाश द्वारा जाती और धर्म को लेकर अवैध टिपणी की गई साथ ही साथ जान से मारने की धमकी दी गयी।

Advertisements
Advertisements

सूचने मिलते ही एन.एस.यू.आई कि टीम ने कॉलेज के प्राचार्य से बात किया एव संज्ञान लेने को कहा। मौके पर इंदरजीत सिंह ने कुलपति से कहा कि ॐ प्रकाश शिक्षक का पहले से भी छेड़खानी के मामले में कॉलेज से ट्रांसफर किया जा चुका है। और अब डोरंडा कॉलेज में आ कर धर्म की राजनीति कर रहे। अगर सोमवार तक कोई निर्णय नही लिया गया तो एन.एस.यू.आई कॉलेज में तालाबंदी करेगी। मौके पर अब्दुल रबनावाज, प्रणव, आकाश, अमन, अतीक, आसिफ, बेलाल मौजूद थे।

स.यू.आई ने रांची विश्वविद्यालय के कुलपति को सौंपा ज्ञापन…..

एन.एस.यू.आई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने रांची विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा। विदित हो कि डोरंडा कॉलेज के बीएड के शिक्षक ॐ प्रकाश के द्वारा विशेष धर्म के प्रति अवेध टिपणी करने एव जान से मारने की धमकी को लेकर शिक्षक की बर्खास्तगी को लेकर ज्ञापन सौंपा। कॉलेज के एक छात्र अब्दुल रबनावाज को शिक्षक ॐ प्रकाश द्वारा जाती और धर्म को लेकर अवैध टिपणी की गई साथ ही साथ जान से मारने की धमकी दी गयी। सूचने मिलते ही एन.एस.यू.आई कि टीम ने कॉलेज के प्राचार्य से बात किया एव संज्ञान लेने को कहा। मौके पर इंदरजीत सिंह ने कुलपति से कहा कि ॐ प्रकाश शिक्षक का पहले से भी छेड़खानी के मामले में कॉलेज से ट्रांसफर किया जा चुका है। और अब डोरंडा कॉलेज में आ कर धर्म की राजनीति कर रहे। अगर सोमवार तक कोई निर्णय नही लिया गया तो एन.एस.यू.आई कॉलेज में तालाबंदी करेगी। मौके पर अब्दुल रबनावाज, प्रणव, आकाश, अमन, अतीक, आसिफ, बेलाल मौजूद थे।

Advertisements

You missed