Spread the love

पंचायत प्रतिनिधियों ने फायरिंग रेंज का किया विरोध , मिले जैप2 के अपर पुलिस अधीक्षक से…

रॉची: अर्जुन कुमार  टाटीसिलवे चतरा पंचायत के धन पोड़ा जंगल में फायरिंग रेंज के विरोध को लेकर टाटीसिलवे व चतरा पंचायत के जनप्रतिनिधि मिले जैप 2 के अपर पुलिस अधिक्षक अविनास कुमार से कहा किसी हालत में फायरिंग नहीं होने देंगे । अनगड़ा प्रखंड उप प्रमुख जयपाल हजाम ने बताया जंगल मे गाय बकरी व आदमी के आवागमन हमेशा रहता है ।

इसलिए इस जंगल पर फायरिंग करना उचित नहीं है । इससे पुर्व में भी फायरिंग हुआ था जिसमें दो बैल मारा गया था । जंगल के बीच में बस्ति है । धन पोड़ा गांव तक गोली का छीटा पहुंचता है । इससे पुर्व हुए फायरिंग में घर का दीवाल व दरवाजा में छेद हो गया था । ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है । फायरिंग होने से ग्रामीण आक्रोशित है । टाटी पुर्वी पंचायत के मुखिया कृष्णा पहान ने कहा ग्रामीण फील्ड फायरिंग रेंज के विरोध कर रहें हैं बिना ग्रामसभा के अनुमति का किसी भी हाल में फायरिंग नहीं होने देंगे ।

फायरिंग शुरू होने से घबराहट और बेचैनी आम जनता में शुरू हो गयी है । चतरा ग्राम प्रधान क्रिस्टो कुजुर ने बताया इस क्षेत्र में जीविकोपार्जन एवं दैनिक कार्य के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों का आवागमन होता है ग्राम सभा में बिना पारित किए ही इससे शुरू किया गया है जो कि नियम के खिलाफ है ।

अपर पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार ने बताया फायरिंग के कायदे कानून है जिसका पालन किया जाएगा आम नागरिकों को इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा । टाटीसिलवे थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया इस बार फायरिंग होने दिया जाय नियमानुसार नागरिकों के सुरक्षा का पुरा ध्यान रखा जाएगा । मौके पर सिल्वे पंचायत मुखिया नुतन पहान चतरा पंचायत ग्राम प्रधान क्रिस्टो कुजुर चतरा पंचायत पुर्व मुखिया सोहन मुंडा राजू महतो सनिल जॉय समेत कई लोग मौजुद रहें ।

Advertisements

You missed