पेड़ के गिरने से दो लोगों की मौत…
राँची: अर्जुन कुमार । राजधानी राँची के अनगड़ा प्रखंड अंतर्गत हेसल पंचायत के हेसल गांव से गुजरनेवाला पुरूलिया पथ में पथ निर्माण का कार्य चल रहा है जिसमें बरगद पेड़ के डाली काटने के दौरान पेड़ का एक बड़ा हिस्सा जो पहले से सड़ा हुआ था गिर गया पेड़ के गिरने से 65 वर्षीय हेसल निवासी विशेश्वर महतो का घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गया । उपस्थित ग्रामीणों के मुताबिक पेड़ काटने वाले विभाग का सुपरवाइजर का भी घटना स्थल पर ही मृत्य हो गया । घटना का सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशाशन घटना स्थल पर पहुंचे ।
इस समय राँची पुरूलिया पथ को ग्रामीण जाम किये हुए हैं पीड़ित परिवार मुआवजा की मांग कर रहें हैं । ईस समय घटना स्थल पर अनगड़ा प्रखण्ड उप प्रमुख जयपाल हजाम थाना प्रभारी चमरा मिंज अंचल निरीक्षक रमेश कुमार कल्याण पदाधिकारी सह बी एस सो संतोष कुमार उमेश बड़ाईक रामपोदो महतो समेत हजारों की संख्या में इस समय लोग घटना स्थल मौजूद हैं ।
